चंडीगढ़: एसवाईएल यानी सतलुज यमुना लिंक नहर मामले इन दिनों सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई चल रही है. इस मामले में बुधवार, 15 मार्च को सुनवाई होनी थी, लेकिन कोर्ट का समय पूरा होने के कारण इस मामले में सुनवाई नहीं हो सकी. वहीं, आज इस मामले में उच्चतम न्यायालय में इस मामले में सुनवाई होनी थी, लेकिन अन्य मामलों की सुनवाई के कारण समय नहीं बचा. ऐसे में आज भी इस मामले में सुनवाई नहीं हो सकी.
इस मामले में बुधवार को हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने कहा था कि सुप्रीम कोर्ट को जो भी निर्देश हो सभी को मानना पड़ेगा. सीएम ने कहा कि इस मामले में पंजाब के सीएम का अपना स्टैंड है और हमारा अपना स्टैंड है लेकिन उच्चतम न्यायालय का जो भी फैसला हो. उसे सभी स्वीकार करें. बता दें कि इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने दोनों राज्यों के मुख्यमंत्री और केंद्रीय जलशक्ति मंत्री को इस मामले में बैठक कर आपसी सहमति से हल निकालने के लिए कहा था. लेकिन इस मामले में कोई हल नहीं निकल सका.