हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Meeting on SYL Issue: 4 जनवरी को SYL मुद्दे पर फिर बैठक, मान और खट्टर होंगे आमने-सामने - पंजाब और हरियाणा के बीच SYL विवाद

SYL को लेकर पंजाब और हरियाणा के मुख्यमंत्रियो के बीच एक बार फिर से बैठक हो (Meeting on SYL issue) सकती है. केंद्रीय जल मंत्री गजेंद्र शेखावत ने यह बैठक बुलाई है. 4 जनवरी को बैठक आयोजित हो सकती है.

Meeting on SYL Issue
एसवाईएल का विवाद

By

Published : Jan 2, 2023, 12:36 PM IST

चंडीगढ़: पंजाब और हरियाणा के बीच चल रहा एसवाईएल का विवाद अभी तक खत्म नहीं हो पाया है. सुप्रीम कोर्ट की ओर से हरियाणा के पक्ष में फैसला दिए जाने के बाद अभी भी इस मामले में पंजाब और हरियाणा के बीच बातचीत जारी है. वहीं इस मामले में केंद्रीय सरकार भी सक्रिय है. एसवाईएल मुद्दे को बातचीत के जरिए हल करने के लगातार प्रयास किए जा रहे (Meeting on SYL issue) हैं.

जानकारी के मुताबिक एसवाईएल के मुद्दे को लेकर पंजाब और हरियाणा के बीच फिर से बैठक होने जा रही है. इस बैठक को केंद्रीय जल मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने बुलाया हुआ है. बताया जा रहा है कि बैठक 4 जनवरी को हो सकती (Meeting on SYL issue on January 4) है. इस बैठक में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और केंद्रीय जल मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत मौजूद रहेंगे. जानकारी के मुताबिक सोमवार को इसको लेकर औपचारिक घोषणा भी हो सकती है.

यह भी पढ़ें-एसवाईएल के मुद्दे पर बेनतीजा रही हरियाणा और पंजाब के मुख्यमंत्रियों की बैठक

बता दें कि 19 जनवरी को कोर्ट में इस मामले की सुनवाई होनी है और उससे पहले यह बैठक अहम मानी जा सकती है. वहीं अक्टूबर 2022 में भी एसवाईएल मामले के समाधान के लिए पंजाब के मुख्यमंत्री और हरियाणा के मुख्यमंत्री के बीच चंडीगढ़ में बैठक हुई थी.

लेकिन यह बैठक भी बेनतीजा रही थी. उस वक्त हुई इस बैठक के बाद हरियाणा के मुख्यमंत्री ने कहा था कि बैठक में कोई सहमति नहीं बन पाई है. वहीं पंजाब के मुख्यमंत्री ने इस बैठक के बाद कहा था कि हरियाणा की ओर से कहा गया है कि एसवाईएल नहर बने, लेकिन उन्होंने कहा कि हमने साफ कर दिया कि पंजाब के पास अतिरिक्त पानी नहीं है इसलिए नहर बनाने का कोई औचित्य नहीं (SYL dispute between Punjab and Haryana) है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details