चंडीगढ़: पंजाब और हरियाणा के बीच चल रहा एसवाईएल का विवाद अभी तक खत्म नहीं हो पाया है. सुप्रीम कोर्ट की ओर से हरियाणा के पक्ष में फैसला दिए जाने के बाद अभी भी इस मामले में पंजाब और हरियाणा के बीच बातचीत जारी है. वहीं इस मामले में केंद्रीय सरकार भी सक्रिय है. एसवाईएल मुद्दे को बातचीत के जरिए हल करने के लगातार प्रयास किए जा रहे (Meeting on SYL issue) हैं.
जानकारी के मुताबिक एसवाईएल के मुद्दे को लेकर पंजाब और हरियाणा के बीच फिर से बैठक होने जा रही है. इस बैठक को केंद्रीय जल मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने बुलाया हुआ है. बताया जा रहा है कि बैठक 4 जनवरी को हो सकती (Meeting on SYL issue on January 4) है. इस बैठक में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और केंद्रीय जल मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत मौजूद रहेंगे. जानकारी के मुताबिक सोमवार को इसको लेकर औपचारिक घोषणा भी हो सकती है.