चंडीगढ़/नई दिल्लीः भिवानी-महेंद्रगढ़ से जननायक जनता पार्टी की उम्मदीवार स्वाति यादव ने ईटीवी भारत से खासबातचीत की. इस दौरान स्वाति ने बताया कि वो दुष्यंत चौटाला से प्रभावित होकर राजनीति में आई हैं. उन्होंने कहा कि जिस तरह दुष्यंत चौटाला पार्लियामेंट में मुद्दे उठाते हैं और हरियाणा को रिप्रेजेंट करते हैं उससे उन्हें काफी प्रेरणा मिली है.
स्वाति यादव EXCLUSIVE: युवाओं के साथ सभी वर्गों का मिलेगा साथ, जीत का दावा - news update
भिवानी-महेंद्रगढ़ से जननायक जनता पार्टी की उम्मदीवार स्वाति यादव ने ईटीवी भारत से खासबातचीत की. इस दौरान स्वाति ने बताया कि वो दुष्यंत चौटाला से प्रभावित होकर राजनीति में आई हैं. उन्होंने कहा कि जिस तरह दुष्यंत चौटाला पार्लियामेंट में मुद्दे उठाते हैं और हरियाणा को रिप्रेजेंट करते हैं उससे उन्हें काफी प्रेरणा मिली है.
स्वाति ने बताया कि राजनीति में आने के लिए उनके पास 2 कारण थे. जिनमें से पहला कारण दुष्यंत चौटाला हैं तो वहीं दूसरा कारण नैना चौटाला. जेजेपी प्रत्याशी स्वाति यादव ने कहा कि नैना चौटाला की हरि चुनरी चौपाल से वो काफी प्रभावित हुई हैं. उन्होंने बताया कि जिस तरह से नैना चौटाला चौपाल में महिलाओं के मुद्दों को उठाती हैं उससे वो काफी प्रभावित हुई और राजनीति में कदम रखा. स्वाति यादव ने कहा कि वो एक पढ़ी-लिखी काबिल कैंडिडेट हैं और युवा वर्ग के साथ-साथ सभी वर्गों का साथ उन्हें मिलेगा.
आपको बता दें कि बीजेपी ने भिवानी-महेद्रगढ़ के धर्मबीर सिंह को मैदान में उतारा और कांग्रेस ने सीएसपी लीडर किरण चौधरी की बेटी श्रुति चौधरी को टिकट दिया है. गौरतलब है कि नया चेहरा होने के कारण जेजेपी की स्वाति यादव के लिए जीत हासिल कर पाना काफी चैलेंजिंग रहेगा. हालांकि स्वाति यादव तो जीत का दावा ठोक रही है लेकिन प्रदेश की जनता किसे चुनती है ये तो लोकसभा चुनाव के परिणाम ही बताएंगे.