हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

'कश्मीरी बहू' के बयान पर फंसे सीएम, दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाती मालीवाल ने जारी किया FIR नोटिस - कश्मीरी बहू

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने अपने इस विवादित बयान को मजाक के तौर पर लेने की बात कहते हुए कहा कि यह मजाक की बात है. उन्होंने हरियाणा में लिंगानुपात बेहतर होने पर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा हरियाणा से शुरू किए गए बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान को सफल रूप दिया जा रहा है.

Swati Maliwal angry on CM Manohar Lal

By

Published : Aug 10, 2019, 1:25 PM IST

Updated : Aug 10, 2019, 5:50 PM IST

चंडीगढ़ःदिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने कश्मीर की लड़कियों को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के बयान को लेकर दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी कर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के खिलाफ FIR दर्ज करने के लिए कहा है. मालीवाल ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के साथ ही दिल्ली बीजेपी के नेता विजय गोयल के खिलाफ भी मामला दर्ज करने के लिए कहा है.

इससे पहले कश्मीरी लड़कियों को लेकर मनोहर लाल खट्टर के बयान पर स्वाति मालीवाल ने मनोहर लाल खट्टर पर निशाना साधा था. स्वाति मालीवाल ने ट्वीट करके कहा था कि मनोहर लाल खट्टर को अपने बयान पर शर्म आनी चाहिए. मुख्यमंत्री सड़क छाप रोमियो की भाषा बोल रहे हैं.

स्वाति मालीवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कश्मीर के लोगों को विश्वास दिलाने में लगे हैं कि पूरा देश साथ है, लेकिन एक नालायक मुख्यमंत्री अभद्र बातें बोलकर हिंसा भड़का रहा है. इनके खिलाफ एफआईआर दर्ज होनी चाहिए.

क्या कहा था सीएम मनोहर लाल ने ?

फतेहाबाद में भगवान महर्षि भागीरथ जयंती पर आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान सीएम मनोहर लाल हरियाणा में 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' योजना की कामयाबी और लिंगानुपात में सुधार के बारे में बता रहे थे, इसी दौरान उन्होंने कहा , 'हमारे मंत्री ओपी धनखड़ कहते थे कि वह बिहार से 'बहू' लाएंगे. आज कल लोग कह रहे हैं कि कश्मीर का रास्ता साफ हो गया है. अब हम कश्मीर से लड़कियां लाएंगे.'

हालांकि बाद में मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर ने अपने इस विवादित बयान को मजाक के तौर पर लेने की बात कहते हुए कहा कि यह मजाक की बात है. उन्होंने हरियाणा में लिंगानुपात बेहतर होने पर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा हरियाणा से शुरू किए गए बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान को सफल रूप दिया जा रहा है.

विजय गोयल पर क्यों भड़की मालीवाल ?

जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने के बाद दिल्ली बीजेपी के नेता विजय गोयल ने अपने घर के बाहर एक बोर्ड लगवाया है, जिस पर एक कश्मीरी लड़की फोटो और लिखा है, धारा 370 का जाना, तेरा मुस्कुराना.

Last Updated : Aug 10, 2019, 5:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details