चंडीगढ़:स्वच्छता सर्वेक्षण-2021 के (Swachh Survekshan-2021 Awards) परिणाम घोषित कर दिए गए हैं. जिसमें हरियाणा का शानदार प्रदर्शन रहा. हरियाणा ने 100 यूएलबी यानी अर्बन लोकल बॉडी कैटेगरी में 1745 स्कोर के साथ दूसरा स्थान (Swachh Survekshan-2021 haryana rank) हासिल किया है. 100 से कम यूएलबी का मतलब होता है जिन राज्यों में 100 से कम नगर निगम या नगर पालिका हैं. दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने हरियाणा को यह सम्मान दिया. इसके अलावा इस सर्वेक्षण में हरियाणा के 7 शहरों ने भी अपनी जगह बनाई. जिनमें गुरुग्राम, रोहतक और करनाल को गोल्ड (अनुपम) अवार्ड से सम्मानित किया गया.
इसके अलावा पंचकूला, फरीदाबाद, और नीलोखेड़ी को सिल्वर (उज्जवल) सम्मान मिला जबकि अंबाला शहर को कांस्य (आरोही) सम्मान प्राप्त हुआ. स्वच्छता सर्वेक्षण में कई बातों का ध्यान रखा जाता है जिनके आधार पर किसी राज्य और शहर की रैंकिंग तय की जाती है. इनमें से मुख्य मुद्दा यह रहता है कि शहर की सफाई किस तरह से की जाती है. सफाई कर्मचारी किन तकनीकों और तरीकों के जरिए सफाई का काम करते हैं.
ये भी पढ़ें-केंद्र के वार्षिक स्वच्छता सर्वेक्षण में इंदौर लगातार पांचवी बार सबसे स्वच्छ शहर घोषित
इसके अलावा कचरे का सेग्रीगेशन किस तरह से किया जाता है और कितने प्रतिशत कचरे का सेग्रीगेशन सफलतापूर्वक किया जाता है. जिसमें सूखे और गीले कचरे को अलग-अलग करना होता है. इसके अलावा कचरे का निष्पादन किस तरह से किया जाता है. यह भी एक मुख्य बिंदु रहता है. इसमें देखा जाता है कि शहर में सूखा और गीला कचरा अलग करने के बाद उसका निष्पादन कैसे किया जाता है. शहर की सड़कें और फुटपाथ पर सफाई कितनी है. शहर में कहीं पर भी कूड़ा जमा नहीं होना चाहिए इत्यादि बातों को देखा जाता है.