हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

ईटीवी भारत पहुंचा पंजाब यूनिवर्सिटी के लॉ डिपार्टमेंट, यहीं से सुषमा स्वराज ने पढ़ी थी वकालत - ईटीवी भारत

ईटीवी भारत की टीम पंजाब यूनिवर्सिटी के लॉ डिपार्टमेंट पहुंची. यहीं से पूर्व केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज ने अपनी वकालत की पढ़ाई की थी.

यहां से की थी सुषमा स्वराज ने वकालत की पढ़ाई

By

Published : Aug 7, 2019, 8:23 PM IST

चंडीगढ़:पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने चंडीगढ़ के पंजाब यूनिवर्सिटी के लॉ विभाग से अपनी पढ़ाई पूरी की थी. ईटीवी भारत की टीम पंजाब यूनिवर्सिटी के लॉ विभाग पहुंची, जहां से सुषमा स्वराज ने पढ़ाई की थी.

यहां से की थी सुषमा स्वराज ने वकालत की पढ़ाई

सुषमा स्वराज अपनी भाषा और अपने भाषण के लिए मशहूर नेता थीं. जिस समय वो संसद में भाषण देती थीं तो पक्ष और विपक्ष चुपचाप बैठकर उनके भाषण को सुनता था और उनके सवालों के जवाब देने की हिम्मत शायद ही किसी में होती थी.

'सुषमा स्वराज एक बेहतरीन वक्ता थीं'
जब पंजाब यूनिवर्सिटी के लॉ विभाग में पढ़ती थीं, तभी से उनके अंदर यह गुण मौजूद थे. लॉ विभाग की चेयरपर्सन मंजू पॉल ने बताया कि सुषमा स्वराज के बारे में उन्होंने कई लोगों से बात की और सब का एक ही जवाब था कि वे शुरू से ही बेहतरीन वक्ता थीं और सबके सामने अपनी बात को बेहद दमदार तरीके से रखती थीं. संसद में तो हम सब ने उन्हें बोलते हुए देखा ही है मगर यूएन में दिया गया उनका भाषण हमें हमेशा याद रहेगा.

पंजाब यूनिवर्सिटी से की थी लॉ की पढ़ाई
सुषमा स्वराज का राजनीतिक करियर भी शानदार रहा. पहले उन्होंने पंजाब यूनिवर्सिटी से लॉ की पढ़ाई पूरी की और उसके कुछ समय बाद ही में राजनीति में चली गई. राजनीति में जाते ही वे सीधा हरियाणा सरकार में कैबिनेट मंत्री बन गई. ये उनकी अभूतपूर्व सफलता थी.

सुषमा स्वराज के निधन पर भावुक हुए छात्र और प्रोफेसर
साथ ही विभाग के छात्र और प्रोफेसर ने कहा कि सुषमा स्वराज का इस तरह से चले जाना हम सबके लिए बेहद दुख की बात है. हमारे लिए दुर्भाग्य ही माना जाएगा कि हम उन्हें उनके ही विभाग में बुला नहीं पाए. हम उन्हें यहां बुलाना चाहते थे, मगर अचानक उनके निधन की खबर आई जिससे हम सब को गहरा आघात पहुंचा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details