हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सुषमा स्वराज के भाई ने गया में किया पिंडदान, बोले- यहीं आकर मिलता है मोक्ष - gaya ji

सुषमा स्वराज के भाई ने कहा कि अपने पितरों और बहन की आत्मा की शांति के लिए गया जी आया हूं. यहां आए बिना पितरों को मोक्ष नहीं मिलता, इसलिए यहां आकर मैंने अपने पूर्वजों का पिंडदान किया है.

सुषमा स्वराज के भाई ने गया जी में किया पिंडदान

By

Published : Sep 23, 2019, 11:10 PM IST

गया/चंडीगढ़: पूर्व विदेश मंत्री स्वर्गीय सुषमा स्वराज के भाई हनुमत भारद्वाज और भाभी प्रिंयचाल भारद्वाज सोमवार को मोक्ष की नगरी गया जी में उनका पिंडदान करने पहुंचे. परिजनों ने यहां उनकी आत्मा की शांति के लिए विष्णुपद मंदिर के परिसर में स्थित हनुमान मंदिर में पूरे विधि विधान के साथ कर्मकांड किया.

भाई और भाभी ने किया श्राद्धकर्म
सुषमा स्वराज के भाई ने गया जी में अपने पितरों के साथ-साथ बहन सुषमा स्वराज को भी मोक्ष दिलाने के लिए श्राद्धकर्म किया. यहां उनके भाई और भाभी ने पिंडदान किया. यही नहीं जब आम लोगों को यह बात पता चली तो वो भी वहां पहुंच गए और पिंडदान की विधि में शामिल हुए.

सुषमा स्वराज के भाई ने गया जी में किया पिंडदान

पूर्वजों का किया पिंडदान
इस दौरान सुषमा स्वराज के भाई ने कहा कि अपने पितरों और बहन की आत्मा की शांति के लिए गया जी आया हूं. यहां आए बिना पितरों को मोक्ष नहीं मिलता, इसलिए यहां आकर मैंने अपने पूर्वजों का पिंडदान किया है. उन्होंने बताया कि आचार्य जी ने पूरे विधि विधान से यह श्राद्धकर्म कराया है.

पिछले साल वाजपेयी जी की अस्थियां हुईं थी विसर्जित
गौरतलब है कि पिछले साल पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थियां भी इसी मोक्षदायिनी फल्गु नदी में विसर्जित की गई थी. इस साल सुषमा स्वराज की अस्थियां फल्गु नदी में विसर्जित की गई हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details