गया/चंडीगढ़: पूर्व विदेश मंत्री स्वर्गीय सुषमा स्वराज के भाई हनुमत भारद्वाज और भाभी प्रिंयचाल भारद्वाज सोमवार को मोक्ष की नगरी गया जी में उनका पिंडदान करने पहुंचे. परिजनों ने यहां उनकी आत्मा की शांति के लिए विष्णुपद मंदिर के परिसर में स्थित हनुमान मंदिर में पूरे विधि विधान के साथ कर्मकांड किया.
भाई और भाभी ने किया श्राद्धकर्म
सुषमा स्वराज के भाई ने गया जी में अपने पितरों के साथ-साथ बहन सुषमा स्वराज को भी मोक्ष दिलाने के लिए श्राद्धकर्म किया. यहां उनके भाई और भाभी ने पिंडदान किया. यही नहीं जब आम लोगों को यह बात पता चली तो वो भी वहां पहुंच गए और पिंडदान की विधि में शामिल हुए.