चंडीगढ़: आम आदमी पार्टी ने जिला परिषद चुनाव में बीजेपी को कड़ा मुकाबला देते हुए 15 सीटों पर जीत दर्ज की है. आम आदमी पार्टी के प्रभारी और राज्यसभा सांसद डॉ. सुशील गुप्ता ने कहा कि जिला परिषद के चुनावों से साफ हो गया है कि प्रदेश में आने वाला समय आम आदमी पार्टी का है. इससे पहले भी निकाय चुनाव में उत्तर हरियाणा में आम आदमी पार्टी ने 16 प्रतिशत वोटों के साथ मजबूत उपस्थिति दर्ज की थी और पूरे हरियाणा में दूसरी बड़ी पार्टी बन कर उभरी थी. (AAP second largest party in haryana)
डॉ. गुप्ता ने कहा कि हरियाणा की जनता आम आदमी पार्टी में बड़ी उम्मीद देख रही है. जिला परिषद के नतीजे काफी निर्णायक रहे हैं. इनसे ये साफ हो गया है कि प्रदेश में आम आदमी पार्टी ही बीजेपी को हरा सकती है. शहरों के बाद गांव में लोग आम आदमी पार्टी को पसंद कर रहे हैं. उन्होंने आम आदमी पार्टी के सभी विजयी उम्मीदवारों को जीत की बधाई भी दी.