चंडीगढ़:हरियाणा में रविवार रात से हो रही बारिश अब लोगों के लिए आफत बन चुकी है. साइबर सिटी गुरुग्राम हर साल की तरह इस बार भी तालाब में तब्दील हो गया. शहर में जगह-जगह जलभराव हो गया. वहीं तेज बारिश के चलते गुरुग्राम के राजीव चौक पर बने अंडरपास में एक व्यक्ति की डूबने से मौत हो गई. ऐसे में विपक्ष ने भी हरियाणा के सीएम पर कटाक्ष किया.
गुरुग्राम में हुए भारी जलभराव को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणदीप सुरजेवाला ने सीएम की मोरनी में खींची गई मोटर बोट (Jet Ski) वाली तस्वीर के साथ ट्वीट किया. रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट में लिखा कि, 'ये तस्वीर तो मोरनी की है! पर गुड़गाँव में जलभराव देखते हुए, मुख्यमंत्री जी यही आनंद यहां भी उठा सकते हैं।' रणदीप सुरजेवाला के इस पोस्ट के कमेंट्स की बाढ़ आ गई. सुरजेवाला के समर्थक उनके ह्यूमर की दाज दे रहे हैं, वहीं बीजेपी समर्थन सुरजेवाला के इस पोस्ट पर सीएम का समर्थन करते दिखे.
बता दें कि, बारिश की वजह से पिछले दो दिनों गुरुग्राम में भारी जलभराव की समस्या देखने को मिली. वहीं मंगलवार को भी दिल्ली-गुरुग्राम बॉर्डर पर पर भारी ट्रैफिक जाम (Delhi-Gurugram Border Traffic Jam) हो गया है. जाम की वजह से नौकरी-पेशा वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. कई किलोमीटर तक गाडियों की लंबी कतार लग गई है.