नई दिल्ली/चंडीगढ़: रेसलर साक्षी मलिक के संन्यास के ऐलान के बाद से एक बार फिर सांसद बृजभूषण और पहलवान आमने-सामने नजर आ रहे हैं. दरअसल वीरवार को भारतीय कुश्ती संघ के चुनाव में बृजभूषण सिंह के करीबी संजय सिंह की जीत हुई. पहलवान चाहते थे कि अध्यक्ष पद के लिए महिला को चुना जाए, ताकि किसी महिला खिलाड़ी की शोषण ना हो सके. इससे आहत रेसलर साक्षी मलिक ने वीरवार को संन्यास लेने की घोषणा की थी.
इस मुद्दे पर कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है. सुरजेवाला ने कहा कि बृजभूषण का तंत्र + मोदी सरकार का सहयोगी मंत्र = न्याय से षड्यंत्र! उन्होंने कहा कि पहलवान बेटियों के यौन शोषण के आरोपी भाजपा सांसद बृजभूषण सिंह के असिस्टेंट संजय सिंह के चुनाव जीतने के बाद ओलंपिक पदक जीतने वाली पहली महिला पहलवान साक्षी मलिक का संन्यास लेना भारत के खेल इतिहास में एक काला अध्याय है.
उन्होंने कहा कि किसान की पहलवान बेटी की आंख से निकला हर आंसू मोदी सरकार की बेशर्मी का प्रमाण है. उन्होंने कहा कि BJP का नारा है बेटी रुलाओ, बेटी सताओ और बेटियों को घर बैठाओ. खिलाड़ियों के आंसुओं, बेटियों की बेबसी और खेलों से खिलवाड़ पर संसद और सरकार मौन धारण किए हुए हैं. इन चैंपियन महिला पहलवानों, किसानों और देश की बेटियों के साथ अन्याय के लिए सीधे-सीधे मोदी सरकार दोषी है.
सुरजेवाला ने कहा कि बीजेपी न्याय की गुहार लगाने वाली देश की बेटी को मजबूर करके घर भेजना चाहती है. शायद इसलिए यौन शोषण के आरोपी और बीजेपी के चहेते सांसद बृजभूषण के भारतीय कुश्ती संघ के नतीजों के बाद कहा 'दबदबा था, दबदबा रहेगा' उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने ये साबित कर दिया है कि इस देश में गुण, शिक्षा और काबिलियत की जगह नहीं है. जगह है तो राजनीतिक दबदबे की.