हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

साक्षी मलिक के संन्यास पर बोले रणदीप सुरजेवाला- ये खेल इतिहास में काला अध्याय, बृजभूषण सिंह पर साधा निशाना - बृजभूषण पर रणदीप सुरजेवाला

Surjewala On Sakshi Malik Retirement: साक्षी मलिक के संन्यास पर कांग्रेस नेता लगातार अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि मोदी सरकार ने ये साबित कर दिया कि देश में गुण, शिक्षा और काबिलियत की जगह नहीं है. जगह है तो राजनीतिक दबदबे की. कांग्रेस नेता दीपेन्द्र सिंह हुड्डा ने कहा कि देश की महिलाओं के सम्मान और खेल जगत के लिए अच्छे संकेत नहीं है. दीपेन्द्र हुड्डा ने साक्षी मलिक से संन्यास के फैसले पर पुनर्विचार करने की भी अपील की. वहीं पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने कहा कि साक्षी मलिक को जल्दबाजी में संन्यास का फैसला नहीं लेना चाहिए था.

Surjewala On Sakshi Malik Retirement
Surjewala On Sakshi Malik Retirement

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 22, 2023, 1:44 PM IST

Updated : Dec 22, 2023, 6:40 PM IST

Surjewala On Sakshi Malik Retirement

नई दिल्ली/चंडीगढ़: रेसलर साक्षी मलिक के संन्यास के ऐलान के बाद से एक बार फिर सांसद बृजभूषण और पहलवान आमने-सामने नजर आ रहे हैं. दरअसल वीरवार को भारतीय कुश्ती संघ के चुनाव में बृजभूषण सिंह के करीबी संजय सिंह की जीत हुई. पहलवान चाहते थे कि अध्यक्ष पद के लिए महिला को चुना जाए, ताकि किसी महिला खिलाड़ी की शोषण ना हो सके. इससे आहत रेसलर साक्षी मलिक ने वीरवार को संन्यास लेने की घोषणा की थी.

इस मुद्दे पर कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है. सुरजेवाला ने कहा कि बृजभूषण का तंत्र + मोदी सरकार का सहयोगी मंत्र = न्याय से षड्यंत्र! उन्होंने कहा कि पहलवान बेटियों के यौन शोषण के आरोपी भाजपा सांसद बृजभूषण सिंह के असिस्टेंट संजय सिंह के चुनाव जीतने के बाद ओलंपिक पदक जीतने वाली पहली महिला पहलवान साक्षी मलिक का संन्यास लेना भारत के खेल इतिहास में एक काला अध्याय है.

उन्होंने कहा कि किसान की पहलवान बेटी की आंख से निकला हर आंसू मोदी सरकार की बेशर्मी का प्रमाण है. उन्होंने कहा कि BJP का नारा है बेटी रुलाओ, बेटी सताओ और बेटियों को घर बैठाओ. खिलाड़ियों के आंसुओं, बेटियों की बेबसी और खेलों से खिलवाड़ पर संसद और सरकार मौन धारण किए हुए हैं. इन चैंपियन महिला पहलवानों, किसानों और देश की बेटियों के साथ अन्याय के लिए सीधे-सीधे मोदी सरकार दोषी है.

सुरजेवाला ने कहा कि बीजेपी न्याय की गुहार लगाने वाली देश की बेटी को मजबूर करके घर भेजना चाहती है. शायद इसलिए यौन शोषण के आरोपी और बीजेपी के चहेते सांसद बृजभूषण के भारतीय कुश्ती संघ के नतीजों के बाद कहा 'दबदबा था, दबदबा रहेगा' उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने ये साबित कर दिया है कि इस देश में गुण, शिक्षा और काबिलियत की जगह नहीं है. जगह है तो राजनीतिक दबदबे की.

कांग्रेस नेता दीपेन्द्र सिंह हुड्डा ने भी साक्षी मलिक के मामले पर नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने कहा कि ये देश की महिलाओं के सम्मान और खेल जगत के लिए अच्छे संकेत नहीं है. सोशल मीडिया पर हुड्डा ने जानकारी दी की आज सुबह साक्षी मलिक और उनके पति सत्यव्रत कादयान मिले. वे अपने साथ हुए वादाखिलाफी से बहुत आहत थे. हमने उनसे संन्यास के फैसले पर पुनर्विचार करने की अपील की और उन्हें भरोसा दिलाया कि न्याय मिलने तक उनका साथ नहीं छोड़ेंगे.

पूर्व सीएम और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्‌डा ने कुश्ती संघ के चुनाव परिणाम को लेकर कहा कि चुनाव होते रहते हैं, खिलाड़ियों को हौसला नहीं छोड़ना चाहिए. रेसलर साक्षी मलिक के संन्यास लेने की घोषणा पर उन्होंने कहा कि जल्दबाजी में उन्हें ऐसा फैसला नहीं लेना चाहिए था.

ये भी पढ़ें- साक्षी मलिक ने किया संन्यास का ऐलान, जानिए रिटायरमेंट लेने की असली वजह

ये भी पढ़ें-संजय सिंह बने भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष, जानिए किस को मिला कौनसा पद

Last Updated : Dec 22, 2023, 6:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details