हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

किसान आंदोलन पर सुप्रीम कोर्ट ने हरियाणा सरकार को जारी किया नोटिस - सुप्रीम कोर्ट नोटिस केंद्र सरकार

सुप्रीम कोर्ट ने किसान आंदोलन पर केंद्र, हरियाणा और पंजाब सरकार से जवाब मांगा है. इसके अलावा किसान संगठनों को भी नोटिस दिया गया है.

supreme court notice haryana government
सुप्रीम कोर्ट नोटिस किसान आंदोलन

By

Published : Dec 16, 2020, 3:46 PM IST

चंडीगढ़: पिछले 21 दिनों से किसान कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली के बॉर्डरों पर धरना दे रहे हैं. न तो सरकार कानून वापस लेने के जरा भी संकेत दे रही है और न ही किसान धरना खत्म करते नजर आ रहे हैं. इसी बीच सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को बॉर्डर पर डटे किसानों को हटाए जाने की याचिका पर सुनवाई की. सुनवाई के दौरान कोर्ट ने याचिका पर केंद्र, हरियाणा और पंजाब सरकार से जवाब मांगा है.

बचा दें कि मुख्य न्यायाधीश एसए बोबडे, जस्टिस एएस बोपन्ना और वी रामासुब्रमण्यम की खंडपीठ ने किसानों को बॉर्डर से हटाए जाने की मांग करने वाली याचिका पर सुनवाई की. इस दौरान सुप्रीम कोर्ट किसान संगठनों का पक्ष सुनने की बात कही. साथ ही सरकार से पूछा कि अब तक समझौता क्यों नहीं हुआ?

जल्द से जल्द होना चाहिए समझौता- SC

वहीं अदालत की तरफ से किसान संगठनों को भी नोटिस दिया गया है. सुप्रीम कोर्ट ने बताया कि ऐसे मामलों में जल्द से जल्द समझौता होना चाहिए. अदालत ने सरकार और किसानों के प्रतिनिधियों की एक कमेटी बनाने की बात कही है, ताकि इस मुद्दे पर चर्चा हो सके. अब इस मामले की सुनवाई कल होगी.

ये भी पढ़िए:सोनीपत: सिंघु बॉर्डर पर बढ़ती ठंड और हार्ट अटैक से एक और किसान की मौत

याचिका में की गई किसानों को बॉर्डर से हटाने की मांग

गौरतलब है कि किसानों को दिल्ली बॉर्डर से हटाए जाने की मांग करते हुए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई थी. याचिका में कहा गया था कि लोगों के इकट्ठा होने से कोरोना के संक्रमण का खतरा बढ़ेगा. याचिका में आगे कहा गया कि लोगों को हटाना आवश्यक है, क्योंकि इससे सड़कें ब्लॉक हो रही हैं. इमरजेंसी और मेडिकल सर्विस भी बाधित हो रही हैं. प्रदर्शनकारियों को सरकार द्वारा तय स्थान पर स्थानांतरित किया जाना चाहिए. अब सुप्रीम कोर्ट ने इस याचिका पर केंद्र, हरियाणा और पंजाब सरकार से जवाब मांगा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details