नई दिल्ली/ चंडीगढ़:दिल्ली में बढ़ रहे प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट सख्त हो गया है. कोर्ट ने पंजाब और हरियाणा सरकार को इस बढ़ रहे प्रदूषण पर फटकार लगाई है. कोर्ट ने फटकार लगाते हुए कहा कि प्रदूषण पर नियंत्रण पाने के लिए सरकारों में कोई इच्छा शक्ति नहीं दिखाई देती. कई आदेश के बावजूद पराली जलाने के मामले लगातार बढ़े हैं. ऐसे में क्यों ना सरकारों पर जुर्माना लगाया जाए.
कोर्ट की हरियाणा सरकार को फटकार
इसके साथ ही कोर्ट ने हरियाणा सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि हरियाणा में पराली जलाने के मामले क्यों बढ़ रहे हैं? पहले हरियाणा सरकार ने पराली जलाने के नियंत्रण को लेकर अच्छा काम किया था, लेकिन अब क्या हो गया? इस मामले पर पंजाब और हरियाणा अब कुछ नहीं कर रहा है.
'गैस चैंबर दिल्ली'
सुप्रीम कोर्ट ने सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता से कहा कि लोगों को गैस चैंबरों में रहने के लिए क्यों मजबूर किया जा रहा है? उन सभी को एक बार में मारना है तो 15 बैग भरकर विस्फोट कर दें. दिल्ली के लोग दूसरों की गलती का भुगतान क्यों करें. खेल चल रहा है. मैं सचमुच हैरान हूं.