चंडीगढ़: पंजाब और राजस्थान की सीमा से सटा प्रदेश का जिला सिरसा यूं तो करीब 150 साल पहले रेल लाइन से जुड़ गया था, लेकिन लंबे अंतराल के बाद भी सिरसा रेलवे स्टेशन का सही तरीके से विकास नहीं हो पाया है. यही वजह है कि सिरसा से बीजेपी सांसद सुनीता दुग्गल ने लोकसभा में सिरसा को देश का सबसे पिछड़ा जिला बताते हुए, यहां इंटर स्टेट रेल लाइन शुरू करने की मांग की है.
लोकसभा में सभापति के सामने सुनीता दुग्गल ने कहा कि शायद सिरसा देश का सबसे पिछड़ा जिला है. फरीदाबाद और गुरुग्राम जैसे शहरों में मेट्रो लाइन तक पहुंच गई है, लेकिन सिरसा में रेलवे लाइन तक सही ढंग से नहीं बिछ पाई है. सुनीता दुग्गल ने सिरसा में इंटर स्टेट रेल चलाने का मुद्दा उठाते हुए कहा कि अगर यहां इंटर स्टेट रेल सेवा शुरू कर दी जाएगी तो विकास को गति मिल जाएगी.
सिरसा से ऐलनाबाद रेल सेवा शुरू करने की मांग