चंडीगढ़:प्रदेशभर की मंडियों में फसलों की सरकारी खरीद शुरू हो गई है. अच्छी खबर ये है कि हरियाणा में बाजरे की फसल पर किसानों को अब तक का अधिकतम रेट मिल रहा है. सरकार का दावा है कि इस बार किसानों को धान और बाजरे पर सबसे ज्यादा एमएसपी दिया जा रहा है. इसी को लेकर ईटीवी भारत की टीम ने प्रदेश की कुछ मंडियों का जायजा लिया.
- पंचकूला
ईटीवी भारत की टीम ने पंचकूला में अनाज मंडी का दौरा किया तो किसान पूरी व्यवस्था से नाखुश नजर आए. किसान करीब 3 दिन से मंडियों में बैठे अपनी फसलों के बिकने के इंतजार में हैं. कई किसान 2 दिनों से लगातार मंडी में अपनी फसल के उठान का इंतजार कर रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ मंडी के अधिकारी दावा कर रहे हैं कि कुछ ही घंटों में खरीद के बाद किसानों को फ्री कर दिया जाता है.
- अंबाला
अंबाला में सरकारी खरीद को लेकर किसानों ने अंबाला-हिसार हाईवे जाम कर दिया. किसानों ने कहा कि जब तक मंडियों में धान की खरीद को लेकर पुख्ता बंदोबस्त नहीं किए जाएंगे तब तक धरना प्रदर्शन लगातार जारी रहेगा. इसके बाद शाम होते ही प्रशासन ने किसानों को धरने से उठा दिया और उनकी मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया.
- गोहाना
सोनीपत के गोहाना में भी किसानों को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ा. यहां एक किसान के पास 95 क्विंटल बाजरे की खरीद का मैसेज पहुंचा, लेकिन उसका गेट पास सिर्फ 40 क्विंटल का बना और उसे 55 क्विंटल बाजरा वापस ले जाने को कहा गया.
- यमुनानगर