चंडीगढ़: हरियाणा बीजेपी की तरफ से हाल ही में कार्यकारणी की घोषणा की गई है जिसमें सुमित्रा चौहान को महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्षा नियुक्त किया गया है. ये जिम्मेदारी मिलने के बाद ईटीवी भारत ने उनसे खास बातचीत की और इस दौरान सुमित्रा चौहान ने सबसे पहले हरियाणा बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और मुख्यमंत्री मनोहर लाल का धयानवाद किया है.
इसके बाद उन्होंने बंगाल में हुई हिंसा को लेकर किए गए धरना प्रदर्शन के सवाल पर कहा कि ये एक सांकेतिक तौर पर धरना प्रदर्शन किया गया था, जिसमें नियमों को नहीं तोड़ा गया है. सुमित्रा चौहान ने कहा कि बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को खून बहाने की इजाजत नहीं दी जा सकती.
लॉकडाउन में बीजेपी के धरने पर सुमित्रा चौहान की सफाई, बोलीं- नहीं तोड़ा गया कोई नियम ये भी पढ़ें:हरियाणा में ऑक्सीजन, दवाओं की निगरानी के लिए बनेंगी टीम, सीएम ने जिला उपायुक्तों को दिए ये आदेश
वहीं बीजेपी महिला मोर्चा की जिम्मेदारी मिलने के बाद सुमित्रा चौहान ने कहा कि फिलहाल कोरोना की जो स्थिति है उससे सभी बाहर निकले ये मेरी पहली प्राथमिकता रहेगी. फिर उन्होंने महिलाओं से अपील करते हुए कहा कि महिलाएं घर की पहली डॉक्टर होती हैं ऐसे में उन्हें अपने परिवार का ध्यान रखना होगा. स्थिति खराब होने पर तुरंत डॉक्टर से भी विचार विमर्श करना होगा और मिलकर कोरोना से लड़ाई जितनी होगी.
ये भी पढ़ें:चंडीगढ़ में ऑक्सीजन की किल्लत, प्रशासक ने की केंद्र से कोटा बढ़ाने की मांग
हालांकि प्रदेश में बढ़ रहे लगातार मामले सरकार के इंतजाम ना काफी साबित होने के सवाल पर सुमित्रा चौहान ने कहा कि सरकार की तरफ से हर तरह के प्रयास किए जा रहे हैं और प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर और सुचारू बनाया जा रहा है.
गौरतलब है कि हरियाणा में लॉकडाउन के बीच भारतीय जनता पार्टी की तरफ से किए गए धरने प्रदर्शन के बाद विपक्ष भी सरकार पर हमलावर है. हालांकि मुख्यमंत्री समेत पार्टी के नेता उनकी तरफ से किए गए धरना प्रदर्शन पर बचाव करते नजर आ रहे हैं.