चंडीगढ़: मुख्यमंत्री आवास के बाहर एक शख्स ने आत्महत्या करने की कोशिश की है. शख्स ने मुख्यमंत्री आवास से कुछ ही दूरी पर जहरीला पदार्थ निगला और उसके बाद सीएम आवास तक पहुंचा. आनन फानन में चंडीगढ़ पुलिस ने व्यक्ति को सेक्टर 16 के सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.
सीएम आवास के बाहर शख्स ने खाया जहर, सीएम से करना चाहता था मुलाकात - सीएम मनोहर लाल खट्टर
दादरी के रहने वाले नेत्रपाल ने सीएम आवास के बाहर खुदकुशी की कोशिश की है. बताया जा रहा है कि सीएम से मुलाकात नहीं होने पर उसने ये कदम उठाया है.
ये भी पढ़ें:विधानसभा चुनाव से पहले सतर्क हुआ राज्य महिला आयोग, पार्टियों को लिखा ये नोट
सीएम से मिलने पहुंचा था शख्स
जानकारी के मुताबिक खुदकुशी की कोशिश करने वाले शख्स का नाम नेत्रपाल है. जो दादरी का रहने वाला है. आरोप है किे उसकी पत्नी का उसके भाई से अवैध संबंध है. इस संबंध में उसने पुलिस में शिकायत की, लेकिन उस पर ध्यान नहीं दिया गया. जिसके बाद नेत्रपाल ने सीएम विंडो पर भी शिकायत डाली. कार्रवाई नहीं होने पर वो सीएम मनोहर लाल खट्टर से मिलने चंडीगढ़ आ गया. वह सीएम के आवास पर पहुंचा और वहां तैनात कर्मियों से सीएम खट्टर से मुलाकात करवाने की बात कही, लेकिन मुलाकात नहीं होने पर उसने जहरीला पदार्थ खा लिया.