चंडीगढ़: हरियाणा सरकार गन्ना किसानों को जल्द खुशखबरी देने की तैयारी में है. सरकार गन्ने के दाम में वृद्धि करने की तैयारी में है. बीते साल पहली बार पंजाब में हरियाणा से ज्यादा गन्ने के दाम थे, लेकिन हरियाणा सरकार अपने ट्रैक रिकॉर्ड को बरकरार रखते हुए इस मामले में फिर से पंजाब से आगे निकलने की तैयारी में है.
हरियाणा में गन्ने के प्रति क्विंटल दाम होंगे पंजाब से ज्यादा!: हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल की मानें तो हरियाणा सरकार अगले एक दो दिनों में गन्ने के मूल्य में वृद्धि को घोषणा कर सकती है. हरियाणा सरकार गन्ने का मूल्य प्रति क्विंटल पंजाब से ज्यादा कर सकती है. कृषि मंत्री के मुताबिक इस पर किसानों के साथ बातचीत भी हो गई है. दरअसल बीते साल पंजाब सरकार ने गन्ने का भाव प्रति क्विंटल 380 रुपए किया था. जबकि पहली बार बीते साल गन्ने का मूल्य पंजाब से कम 372 रुपए था. यानी इस बार सरकार पंजाब से ज्यादा गन्ने के दाम करने की तैयारी में दिखाई दे रही है. हालांकि कृषि मंत्री ने खुलासा नहीं किया है कि इस बार कितने दाम होंगे. क्योंकि इसकी घोषणा हरियाणा के सीएम मनोहर लाल की मंजूरी मिलने के बाद की जाएगी.
'गन्ना किसानों के भुगतान के मामले में पंजाब से बेहतर हरियाणा': कैबिनेट मंत्री के मुताबिक हरियाणा में गन्ना किसानों के भुगतान की स्थिति पंजाब से अच्छी है. हरियाणा सरकार ने पिराई सीजन 2022-23 में किसानों को 2819 करोड़ रुपए का भुगतान किया है. गन्ना पिराई सीजन 2021-22 के दौरान विभिन्न चीनी मिलों ने 754.50 लाख क्विंटल गन्ने की पिराई की है. चीनी की रिकवरी 9.47 फीसदी थी. जबकि, इस बार पिछले साल की तुलना में पिराई और रिकवरी में वृद्धि हुई है. गन्ना पिराई सीजन 2022-23 में विभिन्न चीनी मिलों द्वारा 770.73 लाख क्विंटल गन्ने की पिराई की गई और चीनी की रिकवरी 9.70 फीसदी रही.