चंडीगढ़: जब से कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से कमान संभाली है. तभी से हरियाणा चुनाव को देखते हुए हरियाणा कांग्रेस में कई तरह के बदलाव और नई नियुक्तियों का सिलसिला जारी है. इसी कड़ी में हरियाणा कांग्रेस को मजबूती देने के लिए प्रदेश महिला कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष की नियुक्ति की गई है.
सुधा भारद्वाज को महिला कांग्रेस की कमान
सुधा भारद्वाज को प्रदेश महिला कांग्रेस का अंतरिम अध्यक्ष बनाया गया है. महिला कांग्रेस संगठन को मजबूती देने के लिए सुधा भारद्वाज को ये जिम्मेदारी दी गई है. इससे पहले सुधा भारद्वाज प्रदेश महिला कांग्रेस की सीनियर वाइस प्रेसीडेंट थी.
हरियाणा महिला कांग्रेस में अंतरिम सीनियर प्रेसडेंट नियुक्त सुमित्रा चौहान दे चुकी हैं इस्तीफा
बता दें कि इससे पहले हरियाणा महिला कांग्रेस को उस वक्त बड़ा झटका लगा था, जब हरियाणा महिला कांग्रेस की प्रधान सुमित्रा चौहान ने कांग्रेस से इस्तीफा दिया. सुमित्रा चौहान ने कांग्रेस से इस्तीफा देकर बीजेपी का दामन थाम लिया. बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला ने सुमित्रा चौहान को बीजेपी ज्वाइन कराई. जिसके बाद अब हरियाणा महिला कांग्रेस को मजबूती देने के लिए सुधा भारद्वाज को अंतरिम अध्यक्ष नियुक्त किया गया है.
सुनिए क्या बोली सुधा भारद्वाज ? ये भी पढ़िए:जिसकी रही केंद्र में सरकार उसी ने जीता हरियाणा लेकिन अबकी बार क्या होगा ?
हरियाणा कांग्रेस को मजबूती देने की कोशिश
गौरतलब है कि जब से सोनिया गांधी ने दोबारा कांग्रेस की कमान संभाली है. तभी से कांग्रेस को मजबूत करने की कोशिश की जा रही है. अगर बात हरियाणा कांग्रेस की करें, तो प्रदेश स्तर पर कई तरह की नियुक्तियां और कमेटियों का गठन किया जा चुका है. प्रदेश में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पिछले दिनों स्क्रीनिंग कमेटी का ऐलान किया गया. इसके अलावा हाल ही में पार्टी ने अपनी इलेक्शन कमेटी का भी ऐलान किया. जिसका अध्यक्ष हरियाणा कांग्रेस की अध्यक्ष कुमारी सैलजा को बनाया गया. वहीं अजय यादव को विधानसभा चुनाव के लिए कैंपन कमेटी अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. जबकि प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को सीएलपी लीडर के अलावा चुनाव प्रबंधन समिति का प्रमुख भी बनाया गया है.