चंडीगढ़: कांग्रेस ने पूर्व मेयर सुभाष चावला को चंडीगढ़ का अध्यक्ष नियुक्त किया है. अभी तक इस पद पर प्रदीप छाबड़ा थे और वो पिछले पांच साल से अध्यक्ष पद की कुर्सी संभाले हुए थे. वहीं मंगलवार को सुभाष चावला को तत्काल प्रभाव से अध्यक्ष बनाया गया है.
ये भी पढ़ें:राकेश टिकैत पर सीएम का बड़ा हमला, कहा- यूपी में जाकर किसानों को समझाएं
बता दें कि सुभाष चावला साल 2013 में चंडीगढ़ के मेयर रह चुके हैं. गौरतलब है कि चावला एक वरिष्ठ नेता हैं और चंडीगढ़ नगर निगम के दो बार मेयर रह चुके हैं. ऐसे में अब इस साल होने वाले नगर निगम चुनाव में जीत दर्ज करवाने की बड़ी जिम्मेवारी उन पर होगी.
ये भी पढ़ें:पीएम मोदी ने किसानों को जीव जंतुओं की श्रेणी में लाकर खड़ा कर दिया: अभय चौटाला
वहीं सुभाष चावला को अध्यक्ष बनाने में पार्टी प्रभारी हरीश रावत और पूर्व केंद्रीय मंत्री पवन बंसल ने अहम भूमिका निभाई है. बता दें कि हरीश रावत मौजूदा समय में पंजाब और चंडीगढ़ कांग्रेस के प्रभारी हैं और नगर निगम के आम चुनाव से ठीक पहले पार्टी का ये बड़ा फैसला है.