हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

जहां-जहां राहुल गांधी गए हैं वहां-वहां कांग्रेस की हार हुई है- बराला - सुभाष बराला का कांग्रेस पर बड़ा हमला

प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला ने दावा किया है कि बीजेपी के लोकसभा उम्मीदवारों की सूची पहले सप्ताह के आसपास जारी हो जाएगी. वहीं राहुल गांधी के हरियाणा दौरे पर चुटकी लेते हुए बराला ने कहा कि राहुल गांधी हौसला अफजाई के लिए पहुंच रहे हैं मगर हौसला अफजाई होने वाली नहीं है.

सुभाष बराला, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष

By

Published : Mar 28, 2019, 8:52 PM IST

चंडीगढ़: बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला ने दावा किया है कि बीजेपी के लोकसभा उम्मीदवारों की सूची पहले सप्ताह के आसपास जारी हो जाएगी. हालांकि बराला ने यह भी कहते नजर आए कि बीजेपी को उम्मीदवारों की घोषणा करने की कोई जल्दबाजी नहीं है क्योंकि चुनाव 12 मई को होने है.

राहुल गांधी के हरियाणा दौरे पर चुटकी लेते हुए बराला ने कहा कि राहुल गांधी हौसला अफजाई के लिए पहुंच रहे हैं मगर हौसला अफजाई होने वाली नहीं है. वहीं कांग्रेस पार्टी पर वार करते हुए कहा कि जहां-जहां राहुल गांधी गए हैं वहां-वहां कांग्रेस की हार हुई है.

कुलदीप बिश्नोई के बीजेपी ज्वाइन करने की चर्चाओं पर सुभाष बराला ने स्पष्ट किया कि कुलदीप बिश्नोई के साथ किसी भी तरह की चर्चा नहीं चल रही है. हालांकि सुभाष बराला यह भी कहते नजर आए कि बीजेपी आलाकमान के साथ अगर कुलदीप बिश्नोई की कोई चर्चा चल रही है तो इसके बारे में जानकारी नहीं है.

सुभाष बराला, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष

बराला ने कहा कि राजनीति में भविष्य में क्या हो सकता है इस पर कुछ नहीं कहा जा सकता है. वहीं कांग्रेस के आलाकमान की तरफ से हरियाणा कांग्रेस के नेताओं को एकजुट करने के प्रयास पर भी चुटकी लेते हुए सुभाष बराला ने कहा कि पहले भी कांग्रेस के नेताओं ने एकजुटता दिखाई है.
सुभाष बराला ने एक सवाल के जवाब में कहा कि अभी तक रणदीप सिंह सुरजेवाला कुलदीप बिश्नोई और कहीं कुमारी शैलजा नजर नहीं आती ऐसी एकजुटता कांग्रेस की नजर आती है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details