हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

जेबीटी भर्ती घोटाले में ओपी चौटाला की सजा पूरी, बराला बोले- बीजेपी पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा - सुभाष बराला तंज जेबीटी भर्ती घोटाला

जेबीटी भर्ती घोटाले में पूर्व मुख्यमंत्री ओपी चौटाला की रिहाई पर हरियाणा बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष सुभाष बराला ने तंज कसते हुए कहा है कि वह विधानसभा और लोकसभा चुनाव में इंडियन नेशनल लोकदल के लिए पहले भी प्रचार कर चुके हैं. उनकी रिहाई से बीजेपी पर कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है.

subhash Barala says BJP will not be affected by OP Chautala's release from jain
ओपी चौटाला की रिहाई से बीजेपी पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा- बराला

By

Published : Jun 23, 2021, 2:16 PM IST

चंडीगढ़:जेबीटी (Junior Basic Training) टीचर भर्ती घोटाले (JBT Teachers Scam) मामले में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला (Om Prakash Chautala) को सजा पूरी होने के चलते रिहा कर दिया गया है. उनकी रिहाई के बाद राजनीतिक प्रतिक्रियाओं का आना भी शुरू हो गया है.

ओपी चौटाला की रिहाई पर प्रदेश बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष सुभाष बराला (Subhash Barala)ने कहा है कि चौटाला की रिहाई से बीजेपी पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा, क्योंकि इससे पहले भी वह पैरोल पर आकर विधानसभा और लोकसभा चुनाव में इंडियन नेशनल लोकदल के लिए प्रचार कर चुके हैं.

ओपी चौटाला की रिहाई से बीजेपी पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा- बराला

ये भी पढ़ें:जेबीटी भर्ती घोटाले में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओपी चौटाला की सजा पूरी

बता दें कि सुभाष बराला चंडीगढ़ में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के शहीद दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे. इसी दौरान उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में इंडियन नेशनल लोकदल का खाता भी नहीं खुला था. विधानसभा चुनाव में इनेलो को मात्र एक सीट मिली थी.

ये भी पढ़ें:पूर्व मुख्यमंत्री ओपी चौटाला ने सरकार पर साधा निशाना

ABOUT THE AUTHOR

...view details