चंडीगढ़:भारतीय जनता पार्टी की तरफ से रामचंद्र जांगड़ा और दुष्यंत गौतम का नामांकन राज्यसभा चुनाव के लिए कराया गया है. दोनों उम्मीदवारों के नामांकन के वक्त सीएम मनोहर लाल और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला मौजूद रहे. वहीं नामांकन दाखिल होने के बाद सुभाष बराला ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की.
हरियाणा बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला ने कहा कि रामचंद्र जांगड़ा की तरफ से रेगुलर सीट के लिए, जबकि दुष्यंत गौतम की तरफ से बीरेंद्र सिंह के इस्तीफे के बाद खाली हुई सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए नॉमिनेशन किया गया है. उम्मीद है कि दोनों उम्मीदवार चुनाव में जीत हासिल करेंगे.