हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

विधानसभा चुनाव के लिए एक्टिव मोड में बीजेपी, प्रदेशाध्यक्ष बराला ने उठाया ये कदम - chandigarh

आने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी पूरी तरह से सक्रिय हो चुकी है. बुधवार को बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला ने जानकारी दी कि आने वाले दिनों में जिला स्तरीय बैठक की जाएंगी.

सुभाष बराला, प्रदेश अध्यक्ष, बीजेपी

By

Published : Jun 5, 2019, 1:48 PM IST

Updated : Jun 5, 2019, 5:10 PM IST

चंडीगढ़: लोकसभा में मिली जीत के बाद बीजेपी की नजर अब आने वाले विधानसभा चुनाव पर हैं. जिसको लेकर पार्टी पूरी तरह से एक्टिव मोड में आ चुकी है. एक तरफ सीएम खट्टर कार्यकर्ताओं में जोश भरने के लिए 22 जिलों में कार्यकर्ताओं को सम्मानित करेंगे. तो दूसरी तरफ बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला भी 6 जून से 20 जून तक प्रदेश के सभी जिलों में बैठक करेंगे.

क्लिक कर देखें वीडियो

इन बैठकों में मण्डल अध्यक्ष, मण्डल महामंत्री और जनप्रतिनिधि मौजूद रहेंगे. सुभाष बराला ने जानकारी दी की इन बैठकों में अब तक के हुए विकास कार्यों की समीक्षा की जायेगी और भविष्य में होने वाले कार्यों पर मंथन किया जायेगा.

कब और कहां होगी बैठक ?

  • बैठक 6 जून को नूंह से शुरू होगी
  • कुरूक्षेत्र में 7 जून को
  • पलवल में 8 जून को
  • सिरसा, जींद और कैथल में 9 जून को
  • सोनीपत और चरखी दादरी में 10 जून को होगी बैठक
  • फरीदाबाद में 11 जून को
  • यमुनानगर में 12 जून को
  • रोहतक और फतेहाबाद में 13 जून को
  • झज्जर और हिसार में 14 जून को
  • महेंद्रगढ और अंबाला में 15 जून को
  • भिवानी, गुरूग्राम और पंचकूला में 17 जून को
  • करनाल में 18 जून को
  • रेवाड़ी में 19 जून को
  • पानीपत में 20 जून को होगी बैठक
Last Updated : Jun 5, 2019, 5:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details