हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

BJP विधायक के विवादित बयान पर बराला ने दी सफाई, बढ़ सकती हैं पार्टी की मुश्किलें! - लीलाराम गुर्जर विवादित बयान

बीजेपी के कैथल से विधायक लीलाराम गुर्जर ने पार्टी के प्रयासों से अलग बयान देकर पार्टी की मुश्किलें बढ़ा दी है. विधायक के विवादित बयान पर अब बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला सफाई देते और विधायक की बात का मतलब समझाते नजर आ रहे है. बराला ने कहा कि विधायक ने किसी को भी देश से निकालने की बात नहीं की है. बराला ने

leela ram gurjar controversial statement
BJP विधायक के विवादित बयान पर बराला ने दी सफाई

By

Published : Dec 25, 2019, 1:58 PM IST

चंडीगढ़ःएक तरफ जहां देश के अलग-अलग हिस्सों में सीएए और एनआरसी को लेकर विरोध प्रदर्शन देखने को मिल रहा हैं तो वहीं विपक्षी दल भी बीजेपी को लगातार घेरने की कोशिश कर रहे हैं. देश भर में हो रहे प्रदर्शनों के बीच बीजेपी के कई नेता अलग-अलग स्थानों पर लोगों को जागरूक करने की कोशिश कर रहे हैं. ऐसे में सरकार एक ओर जहां इस मामले को ठंडा करने में जुटी हुई है तो वहीं हरियाणा में ही बीजेपी के विधायक लीलाराम गुर्जर इस प्रदर्शन की आग को घी देने का काम कर रहे हैं. विधायक लीला राम ने एक विवादित बयान दिया जो बीजेपी की मुश्किलें और बढ़ा सकता है.

गुर्जर का बयान बढ़ा सकता है बीजेपी की मुसीबतें
सीएए और एनआरसी को लेकर चल रहे विवाद के बाद बीजेपी लगातार लोगों से अपील करते हुए लोगों को समझाने का प्रयास कर रही है कि कानून में किसी भी किसी की भी नागरिकता जाने का कोई सवाल नहीं है. वहीं बीजेपी के कैथल से विधायक लीलाराम गुर्जर ने पार्टी के प्रयासों से अलग बयान देकर पार्टी की मुश्किलें बढ़ा दी है. विधायक के विवादित बयान पर अब बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला सफाई देते और विधायक की बात का मतलब समझाते नजर आ रहे है. बराला ने कहा कि विधायक ने किसी को भी देश से निकालने की बात नहीं की है वो केवल पाकिस्तान को उसी की भाषा में जवाब देने की बात कर रहे थे.

BJP विधायक के विवादित बयान पर बराला ने दी सफाई

लीलाराम गुर्जर का बयान
CAA के समर्थन में कैथल से बीजेपी विधायक लीला राम गुर्जर ने जमकर बयानबाजी की. गुर्जर ने कहा कि मियां जी! अगर पीएम मोदी का इशारा मिला तो एक घंटे में सफाया कर देंगे. वो यहीं नहीं रुके उन्होंने एक के बाद एक आग उगलते शब्दों का इस्तेमाल करते हुए महात्मा गांधी और जवाहर लाल नेहरू पर टिप्पणी की. गुर्जर ने ये भी कहा है कि ये मनमोहन सिंह का भारत नहीं है, गांधी-नेहरू का भारत नहीं बल्कि नरेंद्र मोदी और अमित शाह का भारत है.

ये भी पढ़ेंः कांग्रेसियों की सारी जमात ही अनपढ़ों की है: अनिल विज

बराला ने दी सफाई
मामले में बचाव करते हुए सुभाष बराला ने कहा कि उन्होंने विधायक से बातचीत की है. बराला ने कहा कि विधायक ने ये बयान पाकिस्तान से होने वाली घुसपैठ से संबंधित संबंध से दिया है. सुभाष बराला ये भी कहते नजर आए कि नेहरु और मनमोहन सिंह के देश से तात्पर्य है की आज नरेंद्र मोदी की सरकार है. वहीं सफाई करने को लेकर बराला ने कहा कि जिस तरह से ऐसा एक और सर्जिकल स्ट्राइक प्रधानमंत्री मोदी ने की है उसी संदर्भ में कहा गया है.

CAA को लेकर विपक्ष हमलावर
गौरतलब है जहां हरियाणा के मुख्यमंत्री से लेकर प्रदेश अध्यक्ष तक सीएए को लेकर लोगों में शांति बनाए रखने की अपील कर रहे हैं. तो वहीं विपक्ष भी बीजेपी पर लगातार हमलावर हो रहा है. ऐसे में बीजेपी विधायक के विवादित बयान की गंभीरता को देखते हुए सुभाष बराला इसे दूसरे तरीके से डायवर्ट करते हुए विधायक के बात का मतलब समझाते नजर आ रहे हैं. अब बेशक लीलाराम गुर्जर का ये बयान घुसपैठियों को लेकर दिया जा रहा हो लेकिन इस बयान के अलग-अलग मायने विपक्षियों की तरफ से निकाल कर सरकार से जवाब मांगा जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details