चंडीगढ़: देशभर में कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन किया गया है. 14 अप्रैल को बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर जयंती है. जयंती समारोह में भीड़ ना जुटे इसको लेकर भाजपा हरियाणा के अध्यक्ष सुभाष बराला ने कार्यकर्ताओं को व्यग्तिगत तौर पर जयंती मनाने का आग्रह किया है.
अंबेडकर जयंती को लेकर सुभाष बराला ने अपने कार्यकर्ताओं से की ये अपील - subhash barala on coronavirus
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला ने अपने कार्यकर्ताओं से आग्रह किया है कि इस बार व्यक्तिगत तौर पर अंबेडकर जयंती मनाएं. उन्होंने कहा कि पांच से ज्यादा कार्यकर्ता एक जगह इकट्ठा ना हों.
हालांकि, सुभाष बराला ने 5 कार्यकर्ताओं के इक्कठा होने की छूट सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने की एवज में दी है. सुभाष बराला ने कहा कि हर साल की तरह इस वर्ष भी भीमराव अंबेडकर जयंती मनाएंगे. उन्होंने कहा कि जयंती व्यग्तिगत तौर पर मनाएं.
सुभाष बराला ने कार्यकर्ताओं से ये भी आग्रह किया है की 14 अप्रैल को अम्बेडकर जयंती पर गरीब और जरूरतमंद बस्तियों के लोगों को भोजन के पैकेट बांटें. इसी के साथ कार्यकर्ताओं से बराला ने आग्रह किया है कि बाबा साहेब भीम राव अम्बेडर जी की तरफ से किए गए कार्यों को सोशल मीडिया के माध्यम से जनता के सामने रखने का काम करें.