चंडीगढ़ः हरियाणा में पोलियो को पूरी तरह से खत्म करने के लिये सब नेशनल पोलियो अभियान (Sub National Polio Campaign in Haryana) शुरू किया जाएगा. अतिरिक्त मुख्य सचिव स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग जी. अनुपमा ने बताया कि 18 सितम्बर से अभियान की शुरूआत की जाएगी. शुरूआत में हरियाणा के 6 जिलों कैथल, फरीदाबाद, गुरूग्राम, झज्जर, मेवात एवं सोनीपत में पोलियो अभियान चलाया जाएगा.
उन्होंने बताया कि तीन दिवसीय इस अभियान में इन जिलों के 13 लाख 43 हजार से अधिक बच्चों को पोलियो की खुराक (Polio Campaign in Haryana) पिलाई जाएगी. इसके लिए व्यापक स्तर पर तैयारियां की जा चुकी हैं. अतिरिक्त मुख्य सचिव पोलियो अभियान के तहत बनाई गई राज्य स्तरीय टास्क फोर्स कमेटी की अध्यक्षता कर रही थी. बैठक में कैथल, फरीदाबाद, गुरूग्राम, झज्जर, मेवात एवं सोनीपत के सिविल सर्जन भी वीसी के माध्यम से जुडे़.
एसीएस ने संबंधित सिविल सर्जन को जिलों में पोलियो बूथ टीमों के बढाने के निर्देश दिये. ताकि बच्चों को पोलियों ड्रॉप्स पिलाने का लक्ष्य को आसानी से प्राप्त किया जा सके. उन्होंने कहा कि कोई भी बच्चा पोलियो खुराक से वंचित न रहे. उन्होंने कहा कि स्लम बस्तियों, ईंट भट्ठों, पोल्ट्री फार्म, स्टोन क्रेशर, निर्माण स्थल के साथ-साथ ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में गरीब परिवारों तक पोलियो ड्रॉप्स पहुंचना सुनिश्चित किया जाए.