हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पंजाब यूनिवर्सिटी के छात्रों ने वीसी ऑफिस के बाहर किया जमकर हंगामा, पुलिस ने हिरासत में लिया - Chandigarh latest news

पंजाब यूनिवर्सिटी के छात्रों ने शुक्रवार वीसी ऑफिस के बाहर जमकर हंगामा किया. इस दौरान छात्रों की पुलिस से धक्का-मुक्की भी हो गई.

Panjab University students Ruckus
पंजाब यूनिवर्सिटी छात्र हंगामा

By

Published : Jun 18, 2021, 11:04 PM IST

चंडीगढ़ः पंजाब यूनिवर्सिटी में शुक्रवार को छात्रों ने वीसी ऑफिस के बाहर जमकर हंगामा किया. छात्रों ने हॉस्टल आवंटन समेत कई मांगों को लेकर हंगामा कर रहे थे. छात्रों का कहना है कि जिन शोधार्थियों के गाइड बाहरी हैं, उनको छात्रावास आवंटित करने से पीयू ने मना कर दिया है. अब इस आदेश को पीयू द्वारा वापस लिया जाए. साथ ही छात्राओं ने कहा कि लड़कियों के छात्रावास संख्या-4 में मेस व कैंटीन खोली जाए.

विरोध प्रदर्शन के दौरान छात्रों की अधिकारियों से नोकझोंक भी हो गई. जिसके बाद छात्रों ने वीसी आवास तक मार्च निकाला और वहां विरोध प्रदर्शन किया. इसके बाद वीसी कार्यालय के बाहर एक अधिकारी आए और छात्रों को शांत कराने की कोशिश की लेकिन छात्र फिर भी नही माने. छात्रों ने कहा कि पीयू उन्हें लिखित में अवगत कराए कि उनकी मांगों को कब पूरा करेगी.

ये भी पढ़ेंःहरियाणा के युवक का अफ्रीका में अपहरण मामला: परिजनों ने BJP सांसद से लगाई रिहाई की गुहार

इसके बाद छात्रों की वीसी ऑफिस के बाहर पुलिस के साथ धक्का-मुक्की हो गई. जिसके बाद पुलिस ने छात्रों को हिरासत में लेकर थाने ले गई.

ये भी पढ़ेंःहरियाणा में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, दो युवतियों समेत सात युवक गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details