चंडीगढ़: सोमवार को चंडीगढ़ के सेक्टर-10 में चंडीगढ़ समेत हरियाणा और पंजाब के कई युवाओं ने न्यूजीलैंड सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. इन युवाओं का कहना था ये लोग न्यूजीलैंड में स्टडी और वर्क वीजा पर रह रहे थे और पिछले साल कोविड-19 के दौरान भारत आ गए थे, लेकिन अब सरकार इन्हें वापस नहीं बुला रही.
इन युवाओं ने बताया कि जो लोग वहां परमानेंट रेजिडेंट हैं, उन लोगों के लिए फ्लाइट चल रही है और उन लोगों को न्यूजीलैंड आने-जाने में कोई समस्या नहीं आ रही. लेकिन हमारे जैसे छात्र जो वहां पर स्टडी वीजा पर हैं या जो स्टडी के बाद वर्क विजा पर काम कर रहे हैं उन लोगों के लिए सरकार की ओर से बॉर्डर सील कर दिए गए हैं. उन लोगों को न्यूजीलैंड में आने नहीं दिया जा रहा.
ये भी पढे़ं-मानसून से पहले चंडीगढ़ तैयार, अंडरग्राउंड ड्रेनेज सिस्टम नहीं होने देगा जलभराव
युवाओं का कहना था कि पिछले साल ये लोग अपना सारा सामान छोड़कर वापस भारत आ गए थे. पिछले करीब डेढ़ साल से ये अपने न्यूजीलैंड स्थित घर नहीं जा पाए हैं. वहां पर इनका सारा सामान, जमापूंजी, सोना, कागजात और वाहन ऐसे ही पड़े हैं. इन लोगों को सबसे ज्यादा चिंता इनकी पढ़ाई और कामकाज की है. क्योंकि अगर ये वहां समय पर नहीं गए तो इनका भविष्य बर्बाद हो जाएगा.
न्यूजीलैंड सरकार के खिलाफ प्रदर्शन. इन लोगों का कहना था कि वो कई बार न्यूजीलैंड सरकार और भारतीय विदेश मंत्रालय के सामने अपनी गुहार लगा चुके हैं, लेकिन इनकी कहीं नहीं सुनी जा रही. अगर ये जल्दी ही न्यूजीलैंड नहीं जा पाए तो इनका भविष्य अधर में लटक जाएगा. इनका कहना था कि हमारा परिवार हमारे ऊपर निर्भर है, इसलिए सरकार हमें वापस न्यूजीलैंड जाने की अनुमति दे, ताकि हम अपनी आगे की पढ़ाई और कामकाज शुरू कर सकें.
ये भी पढ़ें-पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ हरियाणा कांग्रेस का हल्ला बोल, शहर-शहर विरोध प्रदर्शन