चंडीगढ़ः हरियाणा के सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों का ग्राफ अब बढ़ने लगा है. अबकी बार प्रदेश के सरकारी स्कूलों में लगभग 50 हजार विद्यार्थियों ने अतिरिक्त दाखिला लिया है. अंबाला जिला के सरकारी स्कूल में सबसे ज्यादा 1,05,31 विद्यार्थी बढ़ गए हैं.
हरियाणा शिक्षा विभाग के अतरिक्त मुख्य सचिव पीके दास ने बताया कि जिन गांव में पंचायतों के सहयोग से विद्यार्थियों की संख्या बढ़ रही है, ऐसे स्कूलों में अध्यापकों की कमी नहीं रहने दी जाएगी. वहीं विद्यार्थियों की बेहतर शिक्षा के लिए विद्यालय भवनों का निर्माण आदि पर जोर दिया जाएगा.
खुशखबरी: इस बार हरियाणा के सरकारी स्कूलों में बढे़ 50 हजार विद्यार्थी मुख्य सचिव पीके दास के अनुसार सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों की संख्या बढ़ाने में स्कूलों में मनाए गए प्रवेश उत्सव, 10वीं 12वीं कक्षा के रिजल्ट में सुधार, सब्जेक्ट प्रमोशन कम्युनिटी पार्टिसिपेशन ने अहम भूमिका निभाई है.
पीके दास ने ये भी बताया कि प्रदेश के राजकीय स्कूलों में अभी विद्यार्थियों की संख्या बढ़ाने की ओर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. इसके तहत स्कूल के मुखिया से रोज की रिपोर्ट ली जाएगी, जिसको मुख्यमंत्री मनोहर लाल खुद मॉनिटर कर रहे हैं.
बता दें कि 19 जिलों के आंकड़े आ चुके हैं, बाकी जिलों के आंकड़े आने बाकी है.
विद्यार्थियों की बढ़ोतरी का जिला वाइज खाका
- अंबाला 10531
- फरीदाबाद 1505
- फतेहाबाद 5763
- गुरुग्राम 2394
- झज्जर 1092
- हिसार 2331
- कैथल 1301
- जींद 1937
- करनाल 4594
- महेंद्रगढ़ 764
- कुरुक्षेत्र 1348
- मेवात 376
- पलवल 3919
- पंचकूला 1412
- यमुनानगर 2130
- सोनीपत 895
- सिरसा 4054
- रोहतक 3058
- पानीपत 2938