चंडीगढ़:अब पंजाब विश्वविद्यालय में चुनावों का समय नजदीक है, जिसके बाद वहां राजनीति भी शुरू हो गई है. इस राजनीति का क्रेज छात्रों में भी दिखाई दे रहा है. इस बार जिस तरह से चुनावों की शुरुआत हो रही है. इसमें अब विवाद भी नजर आने लगे हैं.
छात्र संघ के नेता कनुप्रिया पर लगे देशद्रोह के आरोप, क्लिक कर देखें वीडियो SFS नेता कनुप्रिया को मिली जान से मारने की धमकी
पंजाब विश्वविद्यालय की काउंसिल अध्यक्ष एसएफएस पार्टी की नेता कनुप्रिया को जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है. जिसको लेकर कनुप्रिया ने एक लिखित शिकायत चंडीगढ़ पुलिस एसएसपी को दी है.
कनुप्रिया पर लगा यह आरोप
दरअसल मामला कुछ दिन पहले का है, जहां 15 अगस्त के दिन पंजाब के गरम दल कहे जाने वाले कुछ संगठनों ने काले दिवस के रूप में मनाया गया तो उसमें कनुप्रिया भी शामिल हुई थी. कनुप्रिया कुछ दिन पहले एक समागम में शामिल हुई तो समागम की कुछ तस्वीरें सामने आई, जिसमें खालिस्तान समर्थक भी पहुंचे हुए थे.
कनुप्रिया पर खालिस्तान समर्थकों के साथ रहने का आरोप
कनुप्रिया कई मुद्दों को लेकर इन संगठनों की सोच में सहमति जताते हुए समागम में शामिल हुई. लेकिन अब कनुप्रिया ने स्पष्ट किया कि वह किसी तरह से भी देश विरोधी गतिविधियों में शामिल नहीं हुई है, ना ही उनकी सोच है. बल्कि उनके खिलाफ गलत प्रोपेगंडा चलाया जा रहा है ताकि छात्र संघ चुनाव में उनको कमजोर किया जा सके.
कनुप्रिया ने एबीवीपी पर लगाया झूठ फैलाने का आरोप
इस पूरे मामले में कनुप्रिया द्वारा जिन तीन लोगों के खिलाफ शिकायत पुलिस को दी गई है. उसमें उनका सीधा आरोप छात्रसंघ संगठन एबीवीपी के ऊपर है.