चंडीगढ़: समय के साथ सरकारी स्कूल भी डिजिटल (Digital Government School chandigarh) हो रहे हैं. सरकारी स्कूलों में पढ़ाने का तरीका भी बदल रहा है. अब कक्षाओं में डिजिटल बोर्ड (Digital Board) का इस्तेमाल किया जा रहा है, जिससे बच्चों को किसी भी विषय को समझाना बहुत आसान हो गया है. चंडीगढ़ के एक सरकारी स्कूल में भी डिजिटल बोर्ड के जरिए बच्चों को पढ़ाया जा रहा है, जिससे अब स्कूल की कक्षाओं में ब्लैक बोर्ड की जगह डिजिटल बोर्ड पर एनिमेटेड ग्राफिक्स (Animated Graphics) के जरिए पढ़ाई करवाई जाती है.
ये सरकारी स्कूल चंडीगढ़ के सेक्टर-22 में है. अब इस स्कूल में बच्चों खेल-खेल में ग्राफिक्स, वीडियो देख कर अपने पाठ्यक्रम को आसानी से समझ लेते हैं, जिससे टीचर्स को भी पढ़ाने में काफी मजा आता है, वहीं बच्चें भी पढ़ाए गए पाठ को नहीं भूलते हैं. डिजिटल बोर्ड की वजह से बच्चों की पढ़ाई मजेदार हो गई है. वहीं उनका अब स्कूल आने में भी मन लगता है.
दीपिका इस स्कूल में इंग्लिश की अध्यापिका हैं. उनका कहना है कि पहले बच्चे इंग्लिश में तो बिल्कुल भी रुची नहीं लेते थे. कई टॉपिक्स तो बच्चों को समझ में ही नहीं आते थे, लेकिन अब डिजिटल बोर्ड के आने से वो बच्चों को पहले उस स्टोरी की एनिमेटेड वीडियो दिखाती हैं, उसके बाद वो विस्तार से पूरे पाठ को समझाती है. बच्चे वीडियो को देखने के बाद सबकुछ समझ जाते हैं, और जल्दी याद भी कर लेते हैं.
ये पढे़ं-ग्रामीण इलाकों में 37 प्रतिशत, शहरी इलाकों में 19 प्रतिशत बच्चे बिल्कुल नहीं पढ़ रहे : सर्वेक्षण