चंडीगढ़: रविवार को चंडीगढ़ में छात्रों ने प्रदर्शन किया. पंजाब यूनिवर्सिटी के छात्रों ने मोदी हटाओ देश बचाओ का नारा लगाते हुए मन की बात कार्यक्रम का विरोध किया. छात्रों ने दिल्ली जंतर मंतर पर चल रहे पहलवानों के आंदोलन को समर्थन देते हुए डब्ल्यूएफआई प्रमुख बृज भूषण के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की. रविवार को छात्रों ने डब्ल्यूएफआई प्रमुख बृज भूषण के खिलाफ भी नारेबाजी की.
छात्रों की पूरी टीम ने पंजाब विश्वविद्यालय, चंडीगढ़ के कुलपति कार्यालय के सामने डब्ल्यूएफआई प्रमुख का पुतला फूंका. सीवाईएसएस टीम की मांग है कि महिला पहलवानों के यौन शोषण के आरोपों के कारण बीजेपी सांसद को उनके सभी पदों से हटा दिया जाए. महिला पहलवानों ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का प्रतिनिधित्व किया है और देश का नाम रोशन किया है और उनके साथ इस तरह की शर्मनाक और अवैध गतिविधियां होना शर्मनाक है.
वरिष्ठ नेता नवलदीप सिंह ने विरोध पर कहा कि भाजपा सरकार इस तरह की हरकतें करके एक मिसाल कायम कर रही है कि अगर कोई व्यक्ति भाजपा पार्टी से जुड़ा है तो वो किसी भी आरोप से सुरक्षित है. वरिष्ठ नेता संजीव चौधरी ने विरोध पर कहा कि देश का इतना नाम रोशन करने वाली महिला पहलवानों को एक अपराध की रिपोर्ट करने और न्याय पाने के लिए धरने पर बैठना पड़ता है, फिर आम आदमी की दुर्दशा की कल्पना की जा सकती है.
ये भी पढ़ें- मन की बात का 100वां एपिसोड: केंद्रीय राज्यमंत्री रामदास अठावले ने करनाल में सुना कार्यक्रम
पंजाब विश्वविद्यालय के अध्यक्ष आयुष खाटकर ने विरोध पर कहा कि भाजपा सरकार अपने नेताओं को सभी कथित अपराधों से बचा रही है और उन्हें अपनी छाया में छिपा रही है. हम सभी सरकार के ऐसे अवैध और अवैध कार्यों के खिलाफ हैं. हम अपने देश की महिला पहलवानों के साथ हैं और उन्हें न्याय मिलने तक अपना विरोध जारी रखेंगे. हम इस भ्रष्ट सरकार को घुटनों पर लाने के लिए जंतर-मंतर पर भी विरोध प्रदर्शन में शामिल होंगे.