चंडीगढ़: पंजाब में पराली जलाने के मामले (stubble burning cases in punjab) बढ़ते जा रहे हैं. दिवाली के दिन भी पंजाब में 1 हजार से ज्यादा पराली जलाने के मामले सामने आए. वहीं हरियाणा में भी दीपावली पर पराली जलाने के मामलों में वृद्धि दर्ज हुई है, लेकिन पंजाब के मुकाबले ये वृद्धि कुछ भी नहीं है. रियल टाइम डाटा के मुताबिक पंजाब में दीपावली के मौके पर यानी सोमवार को 1019 पराली जलाने के मामले सामने आए हैं. हरियाणा में पराली जलाने के मामले (stubble burning cases in haryana) इसी दिन 250 दर्ज हुए हैं.
यानी इन दोनों राज्यों में दीपावली के मौके पर एक ही दिन में पराली जलाने के मामले 1269 हो गए हैं, जबकि उत्तर प्रदेश में भी ये आंकड़ा रविवार के मुकाबले डबल हो गया है, और यहां पर 215 मामले सामने आए हैं. दिल्ली में 2 और मध्य प्रदेश में 26 जबकि राजस्थान में 7 मामले पराली जलाने के आए हैं. रियल टाइम मॉनिटरिंग रिपोर्ट (real time monitoring report) के मुताबिक पिछले 15 सितंबर से अभी तक पंजाब में पराली जलाने के मामले 5000 के आंकड़े को पार कर चुके हैं.