हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

स्वस्थ हुए कोरोना मरीजों की कहानियां अन्य लोगों तक पहुंचाएं, मुख्य सचिव ने दिए निर्देश - कोरोना योद्धाओं की कहानी चंडीगढ़

सोमवार को हरियाणा मुख्य सचिव केशनी आनंद अरोड़ा ने अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने लोगों के मनोबल को बनाए रखने के लिए स्वस्थ हो चुके कोरोना मरीजों की कहानियां अन्य मरीजों तक पहुंचाने के निर्देश दिए.

story of corona survivors must be told to other people in haryana says chief secretary of haryana
कोरोना से ठीक हुए मरीजों की कहानियों को लोगों तक पहुंचाई जाए: हरियाणा मुख्य सचिव

By

Published : Jun 15, 2020, 7:59 PM IST

चंडीगढ़: भागदौड़ भरी जिंदगी और काम के दबाव की वजह से आज के समय में हर तीसरा आदमी डिप्रेशन से जूझ रहा है. डिप्रेशन की वजह से ही बॉलीवुड स्टार सुशांत सिंह राजपूत ने रविवार को आत्महत्या कर ली. वर्तमान समय में अवसाद या मनोरोग से पीड़ित मरीजों की संख्या करोड़ों में हैं. वहीं कोरोना ने और नया डर पैदा कर दिया है. कोरोना के संक्रमित मरीज भी इसके डर से जूझ रहे हैं.

कोरोना वायरस को लेकर लोग डरे हुए हैं इसलिए हरियाणा मुख्य सचिव ने निर्देश दिए हैं कि इस समय लोगों के मनोबल को बनाए रखना जरूरी है. जो रोगी कोरोना को मात देकर स्वस्थ हो चुके हैं और जो लोग होम आइसोलेशन में रहकर कोरोना के खिलाफ जिंदगी की जंग जीत चुके हैं. ऐसे सभी लोगों की कहानियां अन्य लोगों तक पहुंचाई जाए. जिससे मनोवैज्ञानिक दृष्टि से लोगों का मनोबल मजबूत हो सके.

ये भी पढ़ें: सोमवार को गुरुग्राम में मिले 68 नए मरीज, अब तक 31 की मौत

'आपातकालीन स्थिति से निपटने को तैयार रहें अधिकारी'

मुख्य सचिव केशनी आनंद अरोड़ा ने सोमवार को सभी जिलों में कोविड-19 के लिए नियुक्त सुपरवाईजरी अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने निर्देश दिए कि सभी जिलों में कोविड केयर सेंटरों को अस्पतालों के साथ लिंक किया जाए और इन सेंटरों पर एक अधिकारी की विशेष तौर पर डयूटी लगाई जाए. जो सभी प्रकार की व्यवस्थाओं के बारे में उत्तरदायी होगा. अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों में ऑक्सीजन सिलेंडरों की उपलब्धता सुनिश्चित करें. उन्होंने निर्देश दिए कि अब कंटेनमेंट जोन पर सीसीटीवी कैमरों से निगरानी करने की व्यवस्था पर बल दिया जाए.

होम आइसोलेशन को दें बढ़ावा

मुख्य सचिव ने निर्देश दिए कि वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए जिलों में वेंटिलेटर्स, ऑक्सीजन सिलेंडर और अन्य चिकित्सा उपकरणों की उपलब्धता और आपूर्ति सुनिश्चित करने, टेस्टिंग की सुविधा को बढ़ाने के साथ-साथ होम आइसोलेशन को बढ़ावा दिया जाए. इसके अलावा कोविड केयर सेंटर की संख्या बढ़ाने पर भी जोर दिया जाए.

बैठक में सुपरवाईजरी अधिकारियों ने जिलों में कोविड-19 को लेकर किए गए प्रबंधों के बारे में विस्तृत जानकारी दी. अधिकारियों ने जिलों में टेस्टिंग सुविधा बढ़ाने, कंटेनमेंट जोन के सीमा निर्धारण, होम आइसोलेशन को बढ़ावा देना और प्रबंधन के लिए विशेष अधिकारी की डयूटी लगाने जैसे विभिन्न सुझाव भी दिए. मुख्य सचिव ने अधिकारियों द्वारा दिए गए सुझावों को आगामी योजनाओं में सम्मिलित करने का आश्वासन दिया.

हरियाणा में कोरोना की स्थिति

बता दें कि, हरियाणा में कोरोना का कहर जारी है. हर दिन राज्य में सैकड़ों की संख्या में नए मरीज मिल रहे हैं. जिसकी वजह से स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन द्वारा पूरी सतर्कता बरती जा रही है. प्रदेश में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 7327 हो गई हैं. जिनमें 14 इटली के नागरिक भी शामिल हैं. राज्य में कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्या 3003 और कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 3808 हो गई है. वहीं राज्य में कोरोना की वजह से अपनी जान गंवाने वाले लोगों की संख्या 88 है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details