चंडीगढ़:हरियाणा के नूंह जिले से सामने आया धर्मांतरण (nuh religion conversion case) का मामला बड़ा होता जा रहा है. अब इस मामले को लेकर हरियाणा सरकार ने एसटीएफ (STF) का गठन किया है. बुधवार को हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने कहा कि नूंह में दर्ज हुए जबरन धर्मांतरण मामले में आरोपी अबु बकर और उसके साथी शहजाद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले की तहकीकात के लिए स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) गठित कर दी गई है. उन्होंने बताया कि रोजका मेव पुलिस थाना में मनोज नाम के व्यक्ति ने 21 अगस्त, 2021 को एफआईआर दर्ज कराई कि अबु बकर ने उसका जबरन धर्मांतरण करवाया है.
इसी प्रकार, 22 अगस्त, 2021 को देवेन्द्र नामक व्यक्ति ने भी नूंह के पुलिस थाना सिटी में एफआईआर दर्ज कराई कि अबु बकर व उसके साथी द्वारा उसका भी जबरन धर्मातंरण कराया गया है. उन्होंने बताया कि ये दोनों ही मामले अब स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) को स्थानांतरित कर दिए गए हैं. इन मामलों को लेकर स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) का गठन किया गया है जो इन मामलों व इससे जुडे़ मामलों की पूरी तहकीकात करेगी. उल्लेखनीय है कि सीआईडी व केन्द्रीय एजेंसी भी इन मामलों में अपनी जांच कर रही हैं.
ये भी पढ़ें-हरियाणा में पैसों का लालच देकर कराया धर्म परिवर्तन, आरोपी गिरफ्तार
गौरतलब है कि नूंह से तीन दिन पहले आर्थिक तंगी एवं मानसिक तनाव से जूझ रहे युवाओं को धर्म परिवर्तन के जाल में फंसाकर हिंदू देवी देवताओं के अपमान करने का मामला सामने आया था. नूंह पुलिस ने दो अलग-अलग मुकदमे दर्ज कर मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था. एक मामले में मनोज कुमार पुत्र रमेश निवासी बारोटा ने पुलिस को शिकायत देकर कहा था कि उसका अबू बकर निवासी सलंबा, दिलशाद मौलाना निवासी तावडू, मौलाना मुबीन खरखड़ी, मास्टर सोहराब निवासी खरखड़ी के अलावा उसके कुछ साथियों ने पैसों का लालच देकर धर्म परिवर्तन कराया था.
पीड़ित का आरोप है कि उन्होंने कहा कि मूर्ति पूजा में कोई दम नहीं है. साथ ही देवी-देवताओं को अपशब्द भी कहे थे. इसके अलावा उसके गांव से अनाज व रुपये की उगाई करवाई और पैसे का लालच दिया. वहीं दूसरी घटना में देवेंद्र उर्फ लीलू पुत्र आजाद निवासी नूंह ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि कुछ वर्ष पहले उसका परिवार से मनमुटाव चल रहा था और जिसके कारण वह मानसिक रूप से परेशान था. इसी बात का फायदा उठाकर इस्लामिक धर्म परिवर्तन कराने वाला अबू बकर अपने कुछ साथियों के साथ उसके पास आया और घर वालों के खिलाफ भड़काकर, पैसे का लालच देकर उसका धर्म परिवर्तन करा दिया.
ये भी पढ़ें-हरियाणा धर्म परिवर्तन मामला: शिकायतकर्ता के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कराने को लेकर एसपी से मिले दलित समाज के लोग