चंडीगढ़:महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री कमलेश ढांडा ने हरियाणा राज्य महिला आयोग की तरफ से मास्क एवं सैनिटाइजर वितरित करने के लिए चलाए जाने वाले अभियान की शुरूआत की. ताकि लोगों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाया जा सके. इस अवसर पर हरियाणा राज्य महिला आयोग ने पिछले 3 साल के कार्यकाल में किए गए कार्यों का लेखा-जोखा पेश किया.
महिलाओं के हितों की रक्षा के लिए चलाए जा रहे जागरूकता कार्यक्रम
महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री कमलेश ढांडा को आयोग की अध्यक्षा प्रतिभा सुमन ने जानकारी देते हुए बताया कि साल 2017-18 में आयोग को 1611 शिकायतें प्राप्त हुई थी .जिनमें से 1428 शिकायतों का निपटारा किया गया है. इसी प्रकार साल 2018-19 में 2384 शिकायतों में से 1810 शिकायतों का निपटारा किया गया. तो वहीं साल 2019-20 में 2157 शिकायतों में से 1531 शिकायतों का निपटारा किया गया है. साल 2020 में अभी तक प्राप्त हुई 451 शिकायतों में से 50 शिकायतों का निपटारा कर दिया गया है. इसके अलावा महिलाओं के हितों को सुरक्षित रखने के लिए कानूनी जागरूकता कार्यक्रम भी समय-समय पर चलाए जा रहे हैं.
कोरोना महामारी के दौर में महिला आयोग ने निभाई अहम भूमिका