चंडीगढ़: जननायक जनता पार्टी ने अपने संगठन की पुनर्गठन प्रक्रिया के तहत कई पदाधिकारियों की नियुक्तियां की हैं. जेजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला, पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सरदार निशान सिंह ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ विचार-विमर्श के बाद प्रदेश कार्यकारिणी में 35 पदाधिकारियों की नियुक्ति की सूची जारी की है. जेजेपी ने दो प्रदेश महासचिव, 16 प्रदेश सचिव और 17 प्रदेश सह सचिव की नियुक्ति की है.
जननायक जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष निशान सिंह ने आदेश जारी करते हुए नई नियुक्तियों की सूची जारी की है. जेजेपी ने सरदार हरपाल सिंह कम्बोज और तेज प्रकाश यादव को प्रदेश महासचिव बनाया हैं. प्रदेश सचिव के पद पर रामफल कोसलिया, सुरेंद्र बेनीवाल, मास्टर चांदरूप हुड्डा, राजेंद्र अहरी, नरेश जून, बलजीत मलिक, अशोक सैनी, किरण पूनिया और अतर सिंह रूहिल को नियुक्त किया गया है.
ये भी पढ़ें :हरियाणा में बीजेपी-जेजेपी गठबंधन पर बोले निशान सिंह, हर पार्टी चाहती है सीएम पद