चंडीगढ़ः मनोहर लाल खट्टर ने मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेने के 18 दिन बाद गुरुवार को पहला मंत्रिमंडल विस्तार किया. 6 कैबिनेट और 4 राज्यमंत्रियों में खट्टर ने हर वर्ग को प्रतिनिधित्व देने की कोशिश की है. इसमें 3 मंत्री जाट, 2 पंजाबी, 2 अनुसूचित जाति, एक यादव और एक गुर्जर समाज से है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा अपनी कैबिनेट में नारनौल विधानसभा क्षेत्र से विधायक ओमप्रकाश यादव को राज्य मंत्री बनाया गया है. उन्हें सामाजिक न्याय एवं उत्थान मंत्रालय सौंपा गया है.
मंत्रिमंडल ने संभाला पदभार
हरियाणा मंत्रिमंडल के पहले विस्तार के बाद बनाए गए सभी कैबिनेट और राज्य मंत्रियों ने शुक्रवार को अपने-अपने कार्यालय में पदभार संभाल लिया. सीएम मनोहर लाल खट्टर ने खुद जाकर सभी मंत्रियों को कुर्सी पर बैठाया और उन्हें लड्डू खिलाकर पदभार सौंपा. पदभार संभालने के बाद सामाजिक न्याय एवं उत्थान मंत्री ओपी यादव ने कहा है कि बीजेपी-जेजेपी की सरकार पूरे पांच साल चलेगी.
ईटीवी भारत से खास बातचीत में राज्यमंत्री ओपी यादव एक कलम से महेंद्रगढ़ की समस्याओं को निपटाएंगे- राज्यमंत्री
ईटीवी भारत से खास बातचीत में राज्यमंत्री ओपी यादव ने कहा कि मुझे जो जिम्मेदारी मिली है उसे मैं ईमानदारी और सच्ची निष्ठा से निभाऊंगा. उन्होंने कहा कि सरकार ने उन पर जो भरोसा जताया है उसपर वो खरा उतरने का काम करेंगे और इलाके को विकास की राह पर ले जाएंगे.
ओपी यादव ने कहा कि दक्षिणी हरियाणा के साथ पिछली सरकारों ने भेदभाव किया. लेकिन पिछले पांच सालों में बीजेपी ने इस ओर ध्यान दिया. जिससे आज इलाके की पहचान हुई है. उन्होंने कहा कि महेंद्रगढ़ में सबसे बड़ी समस्या सिंचाई और पीने के पानी का है. जिसे एक कलम से निपटाने का काम करेंगे.
ये भी पढ़ेंः हरियाणा के कैबिनेट मंत्रियों ने संभाला कार्यभार, सीएम खट्टर ने लड्डू खिलाकर दी बधाई
सीएम खट्टर ने एक-एक मंत्री को सौंपा कार्यालय
शुक्रवार सुबह पदभार ग्रहण से पहले मंत्रियों को सीएम कार्यालय में बुलाया गया था. वहां से सीएम एक-एक मंत्री को लेकर उनके कार्यालय पहुंचे. सबसे पहले गृह मंत्री अनिल विज को सीट पर बैठाया गया.
कैबिनेट विस्तार के बाद सीएम खट्टर समेत कैबिनेट में 12 मंत्री हो गए हैं. खट्टर सरकार ने मंत्रियों में विभागों का बंटवारा कर दिया है. 90 सीटों वाली विधानसभा में अभी दो मंत्री और बनाए जा सकते हैं. 40 सीटें जीतने वाली बीजेपी ने जेजेपी (10 सीट) और निर्दलीय (7) के समर्थन से सरकार बनाई है.
अगले हफ्ते कैबिनेट की पहली बैठक
गुरुवार को हरियाणा कैबिनेट का विस्तार किया गया. जिसमें 6 कैबिनेट और 4 राज्यमंत्रियों को शपथ दिलाई गई. मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला पहले ही अपना पदभार संभाल चुके हैं. वहीं कैबिनेट की पहली बैठक अगले हफ्ते होगी. इसकी घोषणा सीएम मनोहर लाल खुद कर चुके हैं. सीएम का कहना है कि सभी वादे पूरा करना हमारी पहली प्राथमिकता होगी.