चंडीगढ़:1 नवंबर को हरियाणा दिवस के मौके पर जिला और राज्य स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. राज्य स्तरीय कार्यक्रम करनाल में आयोजित किया जाएगा. जबकि सभी जिलों में भी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. हरियाणा दिवस के कार्यक्रम को लेकर मुख्य सचिव कार्यालय की तरफ से सभी जिला उपायुक्तों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं.
करनाल में होने वाले राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मनोहर लाल मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत करेंगे. वहीं पंचकूला में होने वाले कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता शिरकत करेंगे. उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला रोहतक में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. अंबाला के कार्यक्रम में गृह मंत्री अनिल विज मौजूद रहेंगे.
ये भी पढ़ें-छोटी उम्र में आशु बर्तन बेचते हुए करती है पढ़ाई, प्रेरित करने वाली है ये कहानी
शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर कुरुक्षेत्र के कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. भिवानी में बिजली मंत्री रंजीत चौटाला, रेवाड़ी में सहकारिता मंत्री बनवारी लाल शिरकत करेंगे. सामाजिक एवं अधिकारिता राज्य मंत्री ओम प्रकाश यादव महेंद्रगढ़, महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री कमलेश ढांडा कैथल के कार्यक्रम में भाग लेंगी.
पुरातत्व राज्य मंत्री अनूप धानक हिसार, राज्यसभा सांसद जर्नल डीपी वत्स गुरुग्राम, सांसद रमेश चंद्र कौशिक जींद, सांसद अरविंद शर्मा झज्जर और सांसद सुनीता दुग्गल पानीपत में शिरकत करेंगी. विधायक सोमवीर सांगवान चरखी दादरी, विधायक डूडा राम फतेहाबाद, विधायक जगदीश नैयर नूंह, विधायक दीपक मंगला पलवल, विधायक ईश्वर सिंह सिरसा और विधायक घनश्यामदास अरोड़ा यमुनानगर में हरियाणा दिवस पर होने वाले कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे.
ये भी पढ़ें-जींद की आबोहवा में घुल रहा जहर, क्या पराली प्रबंधन में विफल रही सरकार? देखिए ये रिपोर्ट
सोनीपत में हरियाणा दिवस के मौके पर कोई कार्यक्रम नहीं होगा, क्योंकि वहां पर बरोदा हलके के उपचुनाव के चलते आदर्श आचार संहिता लगी हुई है. इसके अलावा हरियाणा सरकार ने राष्ट्रीय एकता दिवस को भी इस कार्यक्रम में समाहित कर दिया है. जिला उपायुक्तों को आदेश दिए गए हैं कि वो राष्ट्रीय एकता दिवस शपथ को भी इस कार्यक्रम में शामिल करें.