चंडीगढ़: गुड गवर्नेंस डे के अवसर पर पंचकूला में राज्य स्तरीय समारोह होगा. जिसमें मुख्यमंत्री मनोहर लाल (Chief Minister Manohar Lal) बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे. इस दौरान सीएम विभिन्न विभागों के उन अधिकारियों और कर्मचारियों को (CM will honor 118 officers in Panchkula) सम्मानित करेंगे, जिन्होंने डिजिटल माध्यम से आमजन के हित में कार्यों को सरल किया है. इन अधिकारियों और कर्मचारियों को गुड गवर्नेंस के लिए 'स्टेट लेवल अवार्डस' तथा 'स्टेट फ्लैगशिप स्कीम अवार्डस' दिया जाएगा.
स्टेट लेवल अवार्डस से यह होंगे सम्मानित:नेशनल हेल्थ मिशन विभाग के डायरेक्टर जनरल डॉ. विरेंद्र कुमार बंसल समेत कुल पांच कर्मचारियों को ‘स्टेट लेवल अवार्डस’ से सम्मानित किया जाएगा. जिसमें पुलिस विभाग में इंस्पेक्टर राजीव समेत कुल 14 पुलिसकर्मी, स्कूल शिक्षा विभाग में एडिशनल डायरेक्टर, प्रशासन विवेक कालिया समेत पांच, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण विभाग में चीफ कंट्रोलर ऑफ फाइनेंस बीबी गुप्ता समेत सात, राजस्व विभाग में टेक्निकल डायरेक्टर गुरप्रीत सिंह समेत चार, बागवानी विभाग में ज्वाइंट डायरेक्टर रणबीर सिंह समेत सात, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग में डिप्टी डायरेक्टर आदित्य प्रताप डबास, विकास एवं पंचायत विभाग में एक्सईएन नवदीप आनंद समेत सात, जनस्वास्थ्य विभाग में चीफ इंजीनियर देवेंद्र दहिया समेत छह तथा श्रीविश्वकर्मा स्किल यूनिवर्सिटी में वाइस चांसलर राज नेहरू समेत सात कर्मचारियों को 'स्टेट लेवल अवॉर्डस' से पुरस्कृत किया जाएगा.
पढ़ें:हरियाणा सरकार स्टेज-3 और 4 के कैंसर पीड़ितों को देगी 2500 रुपए मासिक पेंशन