हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गुड गवर्नेंस डे पर पंचकूला में होगा राज्य स्तरीय समारोह, 118 अधिकारियों व कर्मचारियों को सम्मानित करेंगे सीएम - गुड गवर्नेंस डे

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल गुड गवर्नेंस डे पर 118 अधिकारियों और कर्मचारियों को सम्मानित करेंगे. पंचकूला में राज्य स्तरीय समारोह (State level function in Panchkula) के दौरान इन्हें सम्मानित किया जाएगा.

State level function in Panchkula Chief Minister Manohar Lal CM will honor 118 officers in Panchkula
Chief Minister Manohar Lal : गुड गवर्नेंस डे पर पंचकूला में होगा राज्य स्तरीय समारोह, 118 अधिकारियों व कर्मचारियों को सम्मानित करेंगे सीएम

By

Published : Dec 24, 2022, 7:42 PM IST

चंडीगढ़: गुड गवर्नेंस डे के अवसर पर पंचकूला में राज्य स्तरीय समारोह होगा. जिसमें मुख्यमंत्री मनोहर लाल (Chief Minister Manohar Lal) बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे. इस दौरान सीएम विभिन्न विभागों के उन अधिकारियों और कर्मचारियों को (CM will honor 118 officers in Panchkula) सम्मानित करेंगे, जिन्होंने डिजिटल माध्यम से आमजन के हित में कार्यों को सरल किया है. इन अधिकारियों और कर्मचारियों को गुड गवर्नेंस के लिए 'स्टेट लेवल अवार्डस' तथा 'स्टेट फ्लैगशिप स्कीम अवार्डस' दिया जाएगा.

स्टेट लेवल अवार्डस से यह होंगे सम्मानित:नेशनल हेल्थ मिशन विभाग के डायरेक्टर जनरल डॉ. विरेंद्र कुमार बंसल समेत कुल पांच कर्मचारियों को ‘स्टेट लेवल अवार्डस’ से सम्मानित किया जाएगा. जिसमें पुलिस विभाग में इंस्पेक्टर राजीव समेत कुल 14 पुलिसकर्मी, स्कूल शिक्षा विभाग में एडिशनल डायरेक्टर, प्रशासन विवेक कालिया समेत पांच, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण विभाग में चीफ कंट्रोलर ऑफ फाइनेंस बीबी गुप्ता समेत सात, राजस्व विभाग में टेक्निकल डायरेक्टर गुरप्रीत सिंह समेत चार, बागवानी विभाग में ज्वाइंट डायरेक्टर रणबीर सिंह समेत सात, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग में डिप्टी डायरेक्टर आदित्य प्रताप डबास, विकास एवं पंचायत विभाग में एक्सईएन नवदीप आनंद समेत सात, जनस्वास्थ्य विभाग में चीफ इंजीनियर देवेंद्र दहिया समेत छह तथा श्रीविश्वकर्मा स्किल यूनिवर्सिटी में वाइस चांसलर राज नेहरू समेत सात कर्मचारियों को 'स्टेट लेवल अवॉर्डस' से पुरस्कृत किया जाएगा.

पढ़ें:हरियाणा सरकार स्टेज-3 और 4 के कैंसर पीड़ितों को देगी 2500 रुपए मासिक पेंशन

सूचना जनसंपर्क एवं भाषा विभाग में सूचना जनसंपर्क अधिकारी आदित्य चौधरी समेत तीन कर्मचारी, स्वास्थ्य विभाग के स्टेट इम्यूनाइजेशन ऑफिसर डॉ. विरेंद्र सिंह अहलावत समेत छह, सहकारिता विभाग के एमडी हरको बैंक राहुल उप्पल समेत पांच तथा गुरुग्राम मेट्रोपॉलिटन डिवलेपमैंट अथॉरिटी के सीजीएम एमआर शर्मा समेत तीन कर्मचारियों व अधिकारियों को 'स्टेट लेवल अवार्डस' दिया जाएगा.

पढ़ें:मानवाधिकार दिवस पर CM ने दिया स्वास्थ्य सुविधाओं का अधिकार, चिरायु हरियाणा योजना के लाभार्थियों को कार्ड वितरित

इन्हें मिलेगा स्टेट फ्लैगशिप स्कीम अवॉर्डस:कई विभागों द्वारा सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं को डिजिटल रूप में सरल बनाने पर उनको भी ‘स्टेट फ्लैगशिप स्कीम अवार्डस’ दिया जाएगा. इनमें क्रिड विभाग में डिप्टी डायरेक्टर (आईटी) आशीष समेत सात कर्मचारी, राजस्व विभाग के सीनियर प्रोजेक्ट ऑफिसर रितेश, स्किल डिवलेपमैंट एंड इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग विभाग के जीएम राजेश गर्ग समेत छह, हरियाणा राइट-टू-सर्विस कमीशन में ज्वाइंट डायरेक्टर मीनाक्षी राज समेत चार, स्कूल शिक्षा विभाग में डिप्टी डायरेक्टर सुरेंद्र बांगड़ समेत छह, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग में एडिशनल मिशन डायरेक्टर रुचि सिंह बेदी समेत सात कर्मचारी तथा आयुष्मान भारत हरियाणा में कार्यकारी अधिकारी(प्रशासन) डॉ. सुशील कुमार माही को 'स्टेट फ्लैगशिप स्कीम अवार्डस' से मुख्यमंत्री सम्मानित करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details