चंडीगढ़: हरियाणा के खेल मंत्री ने अपने पद से इस्तीफा दे (Sports Minister Sandeep Singh resignation) दिया है. उन्होंने मुख्यमंत्री मनोहर लाल को अपना इस्तीफा सौंपा है. वहीं राज्य सरकार ने खेल मंत्री केस में जांच कमेटी का गठन किया है. ताजा अपडेट यह है कि इस कमेटी में दो लेडी इंस्पेक्टर भी शामिल हुई हैं, जो मामले की जांच में सहयोग करेंगी. ये दो लेडी इंस्पेक्टर एक वुमेन सेल से और दूसरी साइबर सेल से जुड़ी हुई है.
बता दें कि डीएसपी की अगुवाई में चंडीगढ़ पुलिस ने एसआईटी का गठन किया है. साथ ही गठित की गई कमेटी DGP को मामले की पूरी रिपोर्ट देगी (High level committee constituted in Chandigarh). वहीं एडीजीपी ममता सिंह के नेतृत्व में बनी जांच कमेटी में डीसीपी पंचकूला सुमेर प्रताप सिंह और एसीपी पंचकूला राजकुमार कौशिक को भी शामिल किया गया है.
मिली जानकारी के मुताबिक एडीजीपी ममता सिंह ने अपनी जांच भी शुरू कर दी है. सूत्रों के हवाले से यह भी जानकारी मिली है कि कल खेल मंत्री संदीप सिंह (Haryana Sports Minister Sandeep Singh) ने डीजीपी को शिकायत देकर निष्पक्ष जांच की मांग की थी.