हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

अविश्वास प्रस्ताव गिरने पर बोले खेल मंत्री, 'ऐसी चीजें सामने नहीं आनी चाहिए'

अविश्वास प्रस्ताव के गिर जाने के बाद हरियाणा के खेल मंत्री संदीप सिंह ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि सुबह ही कहा था कि कुछ घंटे का काम है, कुछ घंटों में इसका नतीजा सामने आ गया.

sports minister sandeep singh news
sports minister sandeep singh news

By

Published : Mar 10, 2021, 8:38 PM IST

चंडीगढ़:बुधवार को बजट सत्र की कार्यवाही के दौरान कांग्रेस की ओर से अविश्वास प्रस्ताव लाया गया जिसके समर्थन में 32 विधायकों ने वोट किया जबकि अविश्वास प्रस्ताव के खिलाफ 55 विधायकों ने किया वोट किया.

सदन में विपक्ष की तरफ से लाए गए अविश्वास प्रस्ताव के गिर जाने के बाद हरियाणा के खेल मंत्री संदीप सिंह ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि सुबह ही कहा था कि कुछ घंटे का काम है, कुछ घंटों में इसका नतीजा सामने आ गया. ऐसी चीजें सामने नहीं आनी चाहिए.

सुनिए खेल मंत्री संदीप सिंह का बयान

ये भी पढ़ें-किसान नेताओं का ऐलान, अविश्वास प्रस्ताव के खिलाफ वोट करने वाले विधायकों का करेंगे बहिष्कार

कृषि कानूनों के विरोध के सवाल पर खेल मंत्री संदीप सिंह ने कहा कि पहले इस्तेमाल करके देखना चाहिए फिर पता लगेगा इसका फायदा क्या है क्योंकि हर चीज में बदलाव होना जरूरी है. पहले कभी घोड़ा गाड़ी पर चलते थे, आज रेल गाड़ी और हवाई जहाज में घूम रहे हैं, बदलाव बहुत जरूरी है.

वहीं आगामी बजट से अपेक्षाओं के सवाल पर खेल मंत्री ने कहा कि खेल विभाग को इस बार काफी कुछ मिलेगा क्योंकि खेलो इंडिया की मेजबानी इस बार हरियाणा कर रहा है. ऐसे में काफी कुछ मिलने की उम्मीदें हैं.

ये भी पढ़ें-कृषि कानूनों की खिलाफत करने वाले जेजेपी के ये विधायक सदन में पलटे, दिया सरकार का साथ

ABOUT THE AUTHOR

...view details