चंडीगढ़ःहरियाणा में रोहतक जिले के इंदरगढ़ गांव में रहने वाली, राष्ट्रीय वुशु खिलाड़ी शिक्षा इन दिनों तंगहाली का जीवन गुजार रही है. शिक्षा की बिगड़ी आर्थिक स्थिति को लेकर ईटीवी भारत ने प्रमुखता से खबर भी चलाई थी. जिसके बाद ईटीवी भारत की खबर का बड़ा असर हुआ है. खेल मंत्रालय ने वित्तीय संकट से जूझ रही वुशु खिलाड़ी को पांच लाख रूपये की मदद को मंजूरी दी है.
खेल मंत्री किरण रिजिजू ने हरियाणा की वुशु खिलाड़ी शिक्षा के लिए पांच लाख रूपये की मदद को मंजूरी दी. जिसे कोविड-19 महामारी के चलते वित्तीय संकट के कारण खेत पर मजदूरी करने के लिये बाध्य होना पड़ा. खेल मंत्रालय द्वारा मिली जानकारी के अनुसार 22 साल की खिलाड़ी के लिए ये राशि पंडित दीन दयाल उपाध्याय राष्ट्रीय कल्याण कोष के जरिए मंजूर की गई है.
शिक्षा ने किया धन्यवाद
वुशु खिलाड़ी शिक्षा ने पांच लाख रूपये भेज कर आर्थिक मदद करने के लिए खेल मंत्रालय को शुक्रिया कहा है. शिक्षा का कहना है कि धन्यवाद करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं. शिक्षा ने कहा 'मैं जल्द से जल्द अपनी ट्रेनिंग शुरू करने के लिए प्रतिबद्ध हूं. खिलाड़ियों की मदद करने में इतने सक्रिय मंत्री को देखकर अच्छा लगता है. मैं सभी को वादा करती हूं कि एक साल के अंदर मैं देश के लिए स्वर्ण पदक जीतूंगी.'
ये भी पढ़ेंःगुरबत भरी जिंदगी जीने को मजबूर 'गोल्डन गर्ल', मनरेगा में मजदूरी कर रही वुशु खिलाड़ी
ETV भारत ने सबसे पहले चलाई थी खबर