चंडीगढ़/नई दिल्ली: गुरुवार को खेल मंत्री किरण रिजिजू ने भारतीय पहलवान बजरंग पूनिया को राजीव गांधी खेल रत्न अवॉर्ड देकर सम्मानित किया. इस खेल रत्न को 29 अगस्त को बजरंग पूनिया राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के हाथों नहीं ले सके थे, क्योंकि वो रूस में आयोजित विश्व चैंपियनशिप खेल रहे थे.
अन्य खिलाड़ियों को खेल सम्मान
साथ ही खेल मंत्री किरण रिजिजू ने अन्य खिलाड़ी अनस और तेजिंदरपाल सिह तूर को अर्जुन अवॉर्ड, मोहिंदर सिंह ढिल्लो को द्रोणाचार्य अवॉर्ड से सम्मानित किया.
सम्मान मिलने के बाद पहलवान बजरंग पूनिया ने कहा कि “पुरस्कार ग्रहण करने के बाद कोई भी खिलाड़ी अच्छा महसूस करता है और यह तो देश का सबसे बड़ा खेल सम्मान है. मेरा पूरा ध्यान अब टोक्यो ओलिम्पिक पर लगा हुआ है. इस सम्मान के बाद जिम्मेदारी और ज्यादा बढ़ गई है. मेरी तैयारियां अच्छी चल रही हैं. मैं 10-12 दिन से मैट पर ट्रेनिंग कर रहा हूं और अपनी चोट से उबर चुका हूं. मैं टोक्यो में अपना सर्वश्रेष्ठ करूंगा और सभी के आशीर्वाद से स्वर्ण पदक जीतूंगा।”