हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

बजरंग पूनिया को खेल जगत का सर्वोच्च सम्मान, राजीव गांधी खेल रत्न से हुए सम्मानित - बजरंग पूनिया समाचार

हरियाणा के पहलवान बजरंग पूनिया को राजीव गांधी खेल रत्न से सम्मानित किया गया. ये अवार्ड खेल मंत्री किरण रिजिजू ने बजरंग पूनिया को दिया.

khel ratna to wrestler bajrang punia
khel ratna to wrestler bajrang punia

By

Published : Nov 29, 2019, 10:14 AM IST

चंडीगढ़/नई दिल्ली: गुरुवार को खेल मंत्री किरण रिजिजू ने भारतीय पहलवान बजरंग पूनिया को राजीव गांधी खेल रत्न अवॉर्ड देकर सम्मानित किया. इस खेल रत्न को 29 अगस्त को बजरंग पूनिया राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के हाथों नहीं ले सके थे, क्योंकि वो रूस में आयोजित विश्व चैंपियनशिप खेल रहे थे.

अन्य खिलाड़ियों को खेल सम्मान
साथ ही खेल मंत्री किरण रिजिजू ने अन्य खिलाड़ी अनस और तेजिंदरपाल सिह तूर को अर्जुन अवॉर्ड, मोहिंदर सिंह ढिल्लो को द्रोणाचार्य अवॉर्ड से सम्मानित किया.

सम्मान मिलने के बाद पहलवान बजरंग पूनिया ने कहा कि “पुरस्कार ग्रहण करने के बाद कोई भी खिलाड़ी अच्छा महसूस करता है और यह तो देश का सबसे बड़ा खेल सम्मान है. मेरा पूरा ध्यान अब टोक्यो ओलिम्पिक पर लगा हुआ है. इस सम्मान के बाद जिम्मेदारी और ज्यादा बढ़ गई है. मेरी तैयारियां अच्छी चल रही हैं. मैं 10-12 दिन से मैट पर ट्रेनिंग कर रहा हूं और अपनी चोट से उबर चुका हूं. मैं टोक्यो में अपना सर्वश्रेष्ठ करूंगा और सभी के आशीर्वाद से स्वर्ण पदक जीतूंगा।”

2015 में अर्जुन पुरस्कार मिला
देश को 65 किग्रा फ्रीस्टाइल वर्ग में टोक्यो ओलिम्पिक का कोटा दिला चुके बजरंग को इसके साथ ही 32 लाख 70 हजार रुपये का नगद पुरस्कार भी प्रदान किया गया. बजरंग को 2015 में अर्जुन पुरस्कार मिला था.

ये भी पढ़ें:- शिवसेना का सपना पूराः राज्य के 19वें मुख्यमंत्री बने उद्धव ठाकरे

योगेश्वर दत्त का ट्वीट
बजरंग पूनिया को राजीव गांधी खेल रत्न सम्मान मिलने पर बजरंग पूनिया के गुरु योगेश्वर दत्त ने खुशी जाहिर की है. योगेश्वर ने ट्वीट कर बजरंग पूनिया को बधाई दी और इसी तरह आगे बढ़ते रहने के लिए शुभकामनाएं दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details