हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

विधानसभा का विशेष सत्रः महाराष्ट्र मामले पर किरण चौधरी और अनिल विज में नोंकझोंक

किरण चौधरी की ओर से महाराष्ट्र का मुद्दा उठाए जाने के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल और कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने पूर्व में हुई घटनाओं का हवाला देते हुए इसका विरोध किया. जिसके बाद किरण चौधरी और अनिल विज में नोंकझोंक हो गई.

Kiran Chaudhary
Kiran Chaudhary

By

Published : Nov 26, 2019, 3:30 PM IST

चंडीगढ़ः संविधान दिवस के मौके पर बुलाए गए हरियाणा विधानसभा के विशेष सत्र के दौरान कैबिनेट मंत्री अनिल विज और कांग्रेस नेता किरण चौधरी के बीच तीखी नोंकझोंक देखने को मिली.
बाद में किरण चौधरी ने ईटीवी भारत से बातचीत किया और बताया कि विधानसभा में संविधान पर चर्चा के दौरान उन्होंने महाराष्ट्र का मुद्दा उठाया और संविधान का हवाला देते हुए कहा कि हमें अपने अंतरआत्मा में झांक कर देखने की जरूरत है कि क्या हम संविधान की भावनाओं के अनुरूप काम कर रहे हैं ?

किरण चौधरी ने कहा कि उन्होंने संविधान सभा के अध्यक्ष और देश के प्रथम राष्ट्रपति रहे डॉ. राजेंद्र प्रसाद की स्पीच को कोट किया. किरण चौधरी की शब्दों ने कहे तो डॉ. राजेंद्र प्रसाद ने कहा था, 'हम ये संविधान दे रहे हैं, आने वाले समय में यदि ईमानदार और अखंडता की भावनाओं वाले लोग आएंगे तो ये संविधान काम कर पाएगा. नहीं तो ये संविधान भी इस देश को नहीं बचा सकता.'

विधानसभा में नोंकझोंक को लेकर किरण चौधरी ने क्या कहा, सुनिए.

किरण चौधरी की ओर से महाराष्ट्र का मुद्दा उठाए जाने के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल और कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने पूर्व में हुई घटनाओं का हवाला देते हुए इसका विरोध किया. जिसके बाद किरण चौधरी और अनिल विज में नोंकझोंक हो गई.

किरण चौधरी ने कहा कि मंत्री जी उनकी बात को ठीक ढंग से समझ नहीं पाए और इसकी वजह से नोंकझोंक हो गई.

आपकों बता दें कि संविधान दिवस के मौके पर बुलाया गया हरियाणा विधानसभा का विशेष सत्र पूरी तरह से संविधान के लिए समर्पित रहा, लेकिन इस दौरान भी नेताओं ने एक-दूसरे से भिड़ने का मौका ढूंढ लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details