चंडीगढ: लोकसभा और विधानसभा की रिजर्व सीटों की समय अवधि बढ़ाने वाले SC-ST एक्ट अधिनियम बिल के संशोधन को राज्यपाल ने मंजूरी दे दी अगले 10 साल के लिए प्रदेश के सभी लोकसभा और विधानसभा की रिजर्व सीटों की संख्या ज्यों की त्यों रहेगी. इससे पहले यह बिल लोकसभा और राज्यसभा में पास हो चुका है.
विपक्ष हुआ नाराज!
हरियाणा के पूर्व शिक्षा मंत्री और कांग्रेस विधायिका गीता भुक्कल ने सत्र को लेकर सरकार पर हमला बोला है और कहा कि तीन दिवसीय सत्र में सरकार ने महज खानापूर्ति करने की कोशिश की है, तो वहीं प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने बचाव करते हुए कहा कि यह एक विशेष बिल को पास करवाने के लिए सत्र रखा गया था सरकार सदन में चर्चा के लिए तैयार है.
चर्चा ना होने पर गीता भुक्कल का गठबंधन पर निशाना
वहीं विधानसभा के विशेष सत्र के अनिश्चितकालीन समय के लिए स्थगित होने के बाद प्रदेश के पूर्व शिक्षा मंत्री व मौजूदा कांग्रेस विधायक गीता भुक्कल ने कहा कि तीन दिवसीय सत्र में सरकार महज खानापूर्ति करने की कोशिश कर रही है. सत्र में किसी तरह का ना तो कोई प्रश्न प्रश्न काल रखा गया और ना ही विपक्ष को मुद्दे उठाने के लिए कोई समय निश्चित किया गया. गठबंधन सरकार प्रदेश के मुद्दों को दबाने की कोशिश कर रही है.