चंडीगढ़: हरियाणा के कई जिलों में कोरोना वैक्सीनेशन की रफ्तार अब भी काफी धीमी (Haryana Slow Corona Vaccination) है. वैक्सीनेशन में तेजी लाने के लिए कुछ संगठनों और कारोबारियों द्वारा कई तरह की डिस्कांउट लोगों को दिए जा रहे हैं. लोगों को जागरूक करने में कुछ सामाजिक संगठन भी सामने आए हैं. वहीं चंडीगढ़ हेल्थ डिपार्टमेंट भी एक नई स्कीम लेकर आया (Chandigarh Health Department Special Scheme) है. नूंह में मेडिकल स्टोर संचालकों ने वैक्सीन लगवाने वाले लोगों को छूट देने का भी ऐलान किया है.
नूंह हेल्थ डिपार्टमेंट (Nuh Health Department) में कार्यरत डिप्टी सिविल सर्जन डॉक्टर बसंत दूबे ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के दिशा निर्देश अनुसार इलाके में जागरूकता आई है. इसके बाद तेजी से आंकड़ा बढ़ रहा है, जो लोग टीकाकरण में सहयोग कर रहे हैं. उनको प्रोत्साहित किया जा रहा है. साथ-साथ उनको सम्मान भी दिया जा रहा है. डिप्टी सिविल सर्जन ने कहा कि राशन डिपो होल्डर, कॉलेज स्टूडेंट, टीचर, इस्लामिक मदरसों के छात्र और शिक्षक बढ़-चढ़कर वैक्सीनेशन के लिए आगे आना शुरू कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें:कोरोना वैक्सीनेशन में पिछड़ा हरियाणा का ये जिला, पीएम मोदी ने जताई चिंता
उन्होंने बताया कि मेवात जिले में पहली डोज 38% तथा दूसरी डोज 9% लोगों को अब तक लग चुकी है. खास बात तो यह है कि जिले के सभी मेडिकल स्टोर मालिकों ने ऐलान किया है कि जो व्यक्ति पहली डोज लगवा लेगा उसको दवाइयों में 5% की छूट दी जा रही है. इसके अलावा दोनों डोज लगवाने वाले व्यक्ति को दवाइयों में 10 पर्सेंट की छूट खरीदारी पर दी जाएगी. इसको लेकर जिले में पूरी तरह से माहौल तैयार हो रहा है. बुजुर्ग महिला, युवा सभी कोरोना टीका लगवाने के लिए तेजी से आगे आ रहे हैं.
बता दें कि हरियाणा के नूंह जिले में कोरोना वैक्सीनेशन के मामले में काफी पीछे है. इसको लेकर हाल ही में पीएम मोदी ने चिंता जताई थी. हालांकि अब इस जिले में हर घर दस्तक कार्यक्रम की वजह से बदलाव की बयार देखने को मिल रही है. 10 दिन पहले जिस जिले में स्वास्थ्य विभाग की कड़ी मेहनत के बावजूद तीन-चार हजार टीकाकारण प्रतिदिन लग पाता था. अब यह आंकड़ा बढ़कर प्रतिदिन तकरीबन 15 हजार तक जा पहुंच गया है.