हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

विश्व पर्यटन दिवस: जानिए सैलानियों को क्यों पसंद आती है सिटी ब्यूटीफुल - chandigarh news

27 सितंबर को पूरे विश्व में पर्यटन दिवस मनाया गया. इस खास मौके पर अगर चंडीगढ़ की बात न हो तो ये पर्यटन दिवस के साथ बेईमानी सा होगा. आप भी पढ़ें और देखें चंडीगढ़ की खूबसूरती को...

चंडीगढ़

By

Published : Sep 27, 2019, 9:45 PM IST

चंडीगढ़:आज विश्व पर्यटन दिवस है. सबसे पहले 1980 में इस दिन को मनाना शुरू किया गया था, तब यूनेस्को ने पर्यटकों के लिए एक अलग से कानून बनाया था. तभी से ये दिन हर साल 27 सितंबर को मनाया जाता है. इसको मनाने का मकसद देश विदेश के अलग-अलग इलाकों में रहने वाले लोगों को दूसरे देशों और इलाकों की सभ्यता, संस्कृति, रहन-सहन के बारे में बताना है.

शिवालिक की पहाड़ियों के बीच बसा है चंडीगढ़
अब बात विश्व पर्यटन दिवस की हो और ब्यूटीफुल सिटी चंडीगढ़ का इसमें जिक्र ना हो तो ये दिन पूरा नहीं हो सकता. चंडीगढ़ का जिक्र किए बिना विश्व पर्यटन दिवस की कल्पना बेईमानी होगी. शिवालिक की पहाड़ियों के बीच बसा चंडीगढ़ एक ऐतिहासिक और हरा भरा शहर है. जहां पर हर कोई अपना आशियां बनाना चाहता है.

इस वीडियो के माध्यम से देखें चंडीगढ़ की खूबसूरती

चंडीगढ़ में है एशिया का सबसे बड़ा रोज गार्डन
पर्यटन की दृष्टि से चंडीगढ़ में ऐसी अनेक ऐतिहासिक जगह हैं, जहां पर्यटकों को आकर्षिण बना रहता है. एशिया के सबसे बड़े रोज गार्डन की बात हो या पत्थरों के शहर रॉक गार्डन की बात तो सब चंडीगढ़ में ही है. दरअसल चंडीगढ़ दुनिया के महान वास्तुकार ली कार्बुजिए की वास्तु का एक अद्भुत नमूना है.

चंडीगढ़ में पर्यटकों के लिए पर्यटन विभाग अनेक तरह की सुविधाएं उपलब्ध करवा रहा है. चंडीगढ़ में आने वाले पर्यटकों के लिए शहर में एक ओपन डबल डेकर बस चलाई जा रही है. जिसमें पर्यटक बैठकर पूरे शहर की मुख्य जगहों का नजारा लेते हैं.

पिछले साल 16 लाख पर्यटक आए थे चंडीगढ़
पिछले साल की बात करें तो चंडीगढ़ में करीब 16 लाख पर्यटक आए थे. जिनमें 40 हजार विदेशी पर्यटक शामिल हैं. चंडीगढ़ शहर की स्थापना पार्टीशन के बाद पाकिस्तान से आए लोगों के रहने के लिए की गई थी. उस समय ये हिंदुस्तान का पहला नियोजित शहर बनाया गया था. इन सभी विशेषताओं के कारण चंडीगढ़ आज भी देश में पर्यटकों के लिए एक आकर्षण का केंद्र बना हुआ है.

विश्व पर्यटन दिवस 2019 भारत के लिए क्यों हैं खास?

हर साल अलग-अलग देश विश्व पर्यटन दिवस की मेजबानी करते हैं. आपको जानकर खुशी होगी कि पहली बार विश्व पर्यटन दिवस की मेजबानी भारत कर रहा है. लोगों को जागरूक करने के लिए विश्व पर्यटन दिवस की एक थीम रखी जाती है, जो हर साल बदलती है. इस बार विश्व पर्यटन दिवस की थीम 'टूरिज्म एंड जॉब: अ बेटर फ्यूचर फॉर ऑल' (Tourism and Jobs: a better future for all) है.

ये भी पढ़ें- चंडीगढ़: रिमझिम बारिश से खुशगवार हुआ मौसम, तापमान में आई गिरावट

ABOUT THE AUTHOR

...view details