चंडीगढ़:प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 8 सितंबर को रोहतक आने वाले हैं. यहां पीएम विजय संकल्प रैली के जरिए विधानसभा चुनाव का बिगुल फूंकेंगे. ऐसे में हरियाणा बीजेपी रैली की तैयारियों में कोई कसर नहीं छोड़ रही है. रैली में रिकॉर्ड भीड़ जुटाने के लिए बीजेपी ने मोर्चा संभाल लिया है.
बीजेपी का 'सेल्फी विद पन्ना प्रमुख' अभियान
बीजेपी विजय संकल्प रैली के लिए तीन दिवसीय पंजीकरण अभियान की शुरुआत करेगी. शक्ति केंद्र पालक प्रमुख और पालक, वरिष्ठ कार्यकर्ता, पन्ना प्रमुखों के घर जाकर उनका पंजीकरण करेंगे.
यही नहीं शक्ति केंद्र पालक प्रमुख और कार्यकर्ता प्रमुखों को पंजीकरण करने के साथ पन्ना प्रमुखों को प्रवेशिका और पन्ना देने के बाद उनके साथ सोशल मीडिया पर फोटो भी शेयर करनी होगी. इस अभियान को 'सेल्फी विद पन्ना प्रमुख' का नाम दिया जाएगा.