हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

खेती-किसानी से जुड़े तीन अध्यादेशों पर कृषि विशेषज्ञ की राय - कृषि विशेषज्ञ हरियाणा

कृषि विशेषज्ञ उमेंद्र दत्त ने कहा कि सिर्फ फसलों को बेचना ही काफी नहीं है, बल्कि उन्हें पूरे देश में कहीं पर भी बेचने पर न्यूनतम लागत मूल्य मिलना ज्यादा जरूरी है. सरकार को स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों पर भी ध्यान देना चाहिेए. किसान को कुल लागत पर 50 फीसदी लाभ मिलना चाहिए. उसके बाद अन्य योजनाओं पर काम करना चाहिए.

agricultural expert Umendra Dutt on farmer ordinances
agricultural expert Umendra Dutt on farmer ordinances

By

Published : Jul 27, 2020, 7:56 PM IST

चंडीगढ़ः केन्द्र सरकार के खेती-किसानी से जुड़े तीन अध्यादेशों पर किसान संगठन लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहें हैं. इसके अलावा अब इस पर राजनीति भी शुरू हो गई है. कई किसान नेताओं का कहना है कि अध्यादेश किसानों की आमदनी को बढ़ाने की बजाय कम कर देगा. उनका मानना है कि इसका फायदा सिर्फ व्यापारियों और बिचौलियों को होगा.

इस मुद्दे पर हमने खेती विरासत मिशन एनजीओ के संचालक और कृषि विशेषज्ञ उमेंद्र दत्त से बातचीत की. उन्होंने कहा कि सरकार ने जो अध्यादेश पास किए हैं, उनको लेकर काफी विरोध हो रहा है. सरकार को चाहिए कि जब भी वो किसानों के लिए कोई योजना लेकर आएं तो सबसे पहले वह किसान संगठनों को अपने विश्वास में लें.

कृषि विशेषज्ञ उमेंद्र दत्त.

उमेंद्र दत्त ने कहा कि सिर्फ फसलों को बेचना ही काफी नहीं है, बल्कि उन्हें पूरे देश में कहीं पर भी बेचने पर न्यूनतम लागत मूल्य मिलना ज्यादा जरूरी है. सरकार को स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों पर भी ध्यान देना चाहिेए. किसान को कुल लागत पर 50 फीसदी लाभ मिलना चाहिए. उसके बाद अन्य योजनाओं पर काम करना चाहिए.

उन्होंने कहा कि किसान नेताओं से बातचीत करें और विचारों का आदान-प्रदान करें. उसके बाद ही योजना को शुरू करें. सरकार और किसानों के बीच संवाद की कमी के चलते ही इस तरह के विरोध सामने आते हैं. उन्होंने माना कि यह अध्यादेश उतना फायदेमंद साबित नहीं होगा जितना सरकार कह रही है.

इसके अलावा कोरोना काल में अध्यादेश को पास करना भी शंकाएं खड़ी करता है. उन्होंने कहा कि अगर सरकार का लक्ष्य किसानों की आय को दोगुना करना और उन्हें कर्ज मुक्त करना है तो इसके लिए कई तरह की योजनाएं लानी होंगी, लेकिन सरकार के लिए हर योजना से पहले किसानों के साथ संवाद और विचार विमर्श करना जरूरी है.

पढ़ेंःऑनलाइन शिक्षा देना इनता भी आसान नहीं! अध्यापकों के सामने होती हैं ये चुनौतियां

ABOUT THE AUTHOR

...view details